डेली संवाद, चंडीगढ़। NIA Raid: पंजाबी इंडस्ट्री से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां पंजाबी सिंगर रंजीत बावा (Ranjit Bawa) की मुश्किलें बढ़ गई हैं। पंजाबी सिंगर रंजीत बावा के घर पर आयकर विभाग ने छापा मारा है। आयकर विभाग की टीम रंजीत बावा के मोहाली स्थित आवास की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें: होटल में महिला ने किया जमकर हंगामा, बोली- आपका मंत्री रेपिस्ट है
पंजाबी सिंगर के 4 ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि बावा के 4 ठिकानों जिसमें चंडीगढ़ स्थित घर और दफ्तर, बटाला के गांव वड़ाला ग्रंथियों के घर, पी.ए. डिप्टी वोहरा के बटाला वाले घर पर रेड मारी गई है।
ये भी पढ़ें: फेमस अरबपति कारोबारी की पत्नी से रेप
इसी के साथ ही NIA ने मोहाली में कंवर ग्रेवाल (Kanwar Grewal) के घर भी दबिश की है। आपको बता दे कि छापेमारी के दौरान कंवर ग्रेवाल के मोहाली में स्थित ठिकाने को सील कर दिया है।
UDTA PUNJAB: नशा, पुलिस और पैसा, गवाह है ये VIDEO
https://youtu.be/auFWusrFWE8






