Punjab News: मान सरकार का बड़ा ऐलान, पंजाब सरकार बेचेगी अब रेत-बजरी

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, पंजाब। Punjab News: पंजाब सरकार ने खनन माफिया पर रोक लगाते हुए रेत-बजरी बिक्री केंद्र खोलने का ऐलान किया है। सोमवार को राज्य के पहले केंद्र का उद्घाटन मोहाली में किया जाएगा। यह जानकरी खनन मंत्री हरजोत बैंस (Harjot Bains) ने रविवार शाम ट्वीट कर दी है।

उन्होंने कहा कि पंजाब में रेत खनन माफिया का अंत… पंजाब के लोगों को बड़ी राहत देते हुए मोहाली में रेत-बजरी बिक्री केंद्र का उद्घाटन करने जा रहे हैं। आने वाले दिनों में पंजाब के हर जिले में ऐसे बिक्री केंद्र खोले जाएंगे। मोहाली में शुरू होने वाले इस रेत बिक्री केंद्र का उद्घाटन माइनिंग मंत्री हरजोत सिंह बैंस करेंगे। मंत्री ने बताया कि लोगों को इस केंद्र से सरकारी रेट पर रेत-बजरी मिलेगी।

ये भी पढ़ें: होटल में महिला ने किया जमकर हंगामा, बोली- आपका मंत्री रेपिस्ट है

बताया जा रहा है कि कल पंजाब सरकार द्वारा मोहाली में पहला बिक्री केंद्र खोलने जा रही है, जिसमें रेत-बजरी बेचने का काम होगा। पंजाब सरकार के इस कदम से जहां एक तरफ रेत-बजरी की बढ़ती कीमतों पर लगाम लगेगी, वहीं दूसरी तरफ रेत माफिया पर भी लगाम लगेगी और पंजाब की जनता को आसानी से रेत मुहैया होगी। पंजाब में खनन पर प्रतिबंध और राज्य की खनन नीति न बनने के चलते रेत और बजरी के दामों में एकाएक उछाल आ गया था।

ये भी पढ़ें: फेमस अरबपति कारोबारी की पत्नी से रेप

रेत माफिया पर लगाम लगाकर लोगों को सस्ती दरों पर रेत और बजरी मुहैया करवाने के मकसद से सरकार ने अब अपने स्तर पर रेत बजरी के बिक्री केंद्र खोलने का निर्णय लिया है। मौजूदा दौर में 12,000 से 15,000 रुपये में मिलने वाले 900 वर्ग फुट रेत के टिप्पर का दाम 40,000 रुपये तक पहुंच गया है। पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में रेत के दाम 22 रुपये प्रति फुट था। अब कीमत बढ़कर 36 रुपये और बजरी का दाम 20 से बढ़कर 27 रुपये प्रति फुट पहुंच गया है।

https://youtu.be/auFWusrFWE8















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *