डेली संवाद, गोण्डा। UP News: महाराजा देवी बख़्श सिंह इंटर कॉलेज बेलसर गोंडा में जनपदीय, मंडलीय एवं राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने विद्यालय की टीम के सभी सदस्यों एवं टीम प्रभारी व्यायाम शिक्षक बृजेंद्र प्रताप सिंह एवं राजेश चंद्र पांडेय को मेडल, स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
ये भी पढ़ें: होटल में महिला ने किया जमकर हंगामा, बोली- आपका मंत्री रेपिस्ट है
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य एंव माध्यमिक शिक्षक संघ की जिला अध्यक्ष अजीत सिंह ने खेल को व्यक्तित्व विकास का आधार बताते हुए बच्चों से पढ़ाई के साथ खेलकूद में भी सक्रिय सहभागिता दर्ज करने को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि स्वस्थ्य जीवन के लिए खेल जरूरी है। उन्होंने प्रतिभागी टीम बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
व्यायाम शिक्षक बृजेंद्र प्रताप सिंह ने छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन करते हुए भविष्य में और अधिक अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान एथलीट गुलशन चौधरी, शिवा चौहान, सालमुन निशा, साहनी बानो, अनामिका, कृतिका पांडे, लक्ष्मी, अमित कुमार, सत्यम मिश्रा, संतोष कुमार, सूरज वर्मा आदि को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
टीम प्रभारी राजेश चंद्र पांडेय ने बताया कि विद्यालय की एथलेटिक्स टीम ने जनपदीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में ओवरऑल चैंपियनशिप प्राप्त किया। जिसके आधार पर पाँच एथलीट का चयन मंडलीय प्रतियोगिता बलरामपुर के लिए हुआ जिसमें जनपद गोंडा की टीम चैंपियन हुई। जिसमें विद्यालय के पांचो एथलीट ने सर्वोत्तम प्रदर्शन किया।
ये भी पढ़ें: फेमस अरबपति कारोबारी की पत्नी से रेप
जिसके आधार पर उनका चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता गोरखपुर के लिए किया गया। इस दौरान के डॉ पवन प्रताप सिंह, डॉ. पद्मनाथ पांडेय, अनिल सिंह, राकेश शुक्ला, चंद्रशेखर, शशि कुमार सिंह, पंकज सिंह, अशोक कुमार, रंजीत कुमार साथ विद्यालय के समस्त शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी तथा छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
UDTA PUNJAB: नशा, पुलिस और पैसा, गवाह है ये VIDEO
https://youtu.be/auFWusrFWE8