Punjab News: पंजाब पुलिस की बड़ी कार्रवाई, हथियारों के साथ तस्करों का एक बड़ा गिरोह गिरफ्तार

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, फिरोजपुर। Punjab News: पंजाब सरकार और डीजीपी पंजाब की गाइडलाइन के मुताबिक फिरोजपुर में तस्करों के एक बड़े गिरोह को गिरफ्तार किया गया है। सीआईए फिरोजपुर पुलिस की टीम ने 3 तस्कर सदस्यों को गिरफ्तार किया है।

इसके साथ ही पुलिस ने 2 किलो हेरोइन, 25 लाख 5 हजार रुपये की ड्रग मनी और हथियार भी बरामद किया है। बरामद हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 10 करोड़ रुपए बताई जा रही है।

ये भी पढ़ें: होटल में महिला ने किया जमकर हंगामा, बोली- आपका मंत्री रेपिस्ट है

इस संबंध में जानकारी देते हुए एसएसपी फिरोजपुर कंवरदीप कौर ने बताया कि एसपी जासूस गुरमीत सिंह चीमा के निर्देशानुसार डीएसपी जासूस फतेह सिंह और प्रभारी सीआईए इंस्पेक्टर हरप्रीत सिंह, सब-  इंस्पेक्टर मंगल सिंह और उनकी टीम पेट्रोलिंग कर रही थी। इसी बीच उन्हें गुप्त सूचना मिली कि कुछ संदिग्धों द्वारा हेरोइन की तस्करी की जा रही है।

ये भी पढ़ें: फेमस अरबपति कारोबारी की पत्नी से रेप

इनमें गुरमनप्रीत सिंह उर्फ ​​गुरप्रीत सिंह उर्फ ​​गोरा पुत्र जसवंत सिंह निवासी महात्मा नगर धौला भैनी जिला फाजिल्का, लवप्रीत सिंह उर्फ ​​लव पुत्र दविंदर सिंह निवासी गांव भिंडर शामिल हैं। फिरोजपुर में बड़े पैमाने पर हेरोइन की तस्करी करने वाले गोत्रों में मोगा जिला और गांधीनगर का वंश पुत्र सतपाल शामिल है। इतना ही नहीं ये अपने पास अवैध हथियार भी रखते हैं।

https://youtu.be/auFWusrFWE8
























728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *