डेली संवाद, श्री नानकमत्ता साहिब। Uttarakhand News: गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी श्री नानकमत्ता साहिब में डा हरबंस सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक दिनांक 20 दिसंबर 2022 में हुए मुख्य फैसले:-
1. अधूरे निर्माण कार्य पूरे किए जाएं जिसमें कन्या इंटर कॉलेज, पुराना पार्किंग स्थल की छत और अधूरी दुकानों को पूर्ण किए जाने का काम सम्मिलित।
2. गुरुद्वारे में बड़ी संख्या में चढाये जाने वाले रुमाला का पुर्नविक्रय गुरुद्वारे की लाइब्रेरी से किया जाएगा । रुमाला हेतु प्राप्त टा धनराशि से एक पृथक कोष तैयार किया जाएगा इस फंड का उपयोग सिख बच्चों की शिक्षा में किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: होटल में महिला ने किया जमकर हंगामा, बोली- आपका मंत्री रेपिस्ट है
3. तराई क्षेत्र से अमृतसर एवं चंडीगढ़ हेतु सीधी रेलगाड़ियों की मांग हेतु गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी से प्रस्ताव पारित किया गया। संबंधित स्तरों से पत्राचार किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि इससे ना केवल सिख संगत को अपितु राधास्वामी मत एवं श्री माता वैष्णो देवी के दर्शनार्थियों को भी लाभ मिलेगा
4. आनंद कारज के माध्यम से होने वाले विवाह की विधिक मान्यता विषयक आनंद विवाह अधिनियम उत्तराखंड सरकार में भी पास किया जाए इस हेतु नानकमत्ता साहब कमेटी द्वारा भी प्रस्ताव पारित किया गया है। राज्य सरकार से अनुरोध किया जाएगा । लगभग एक दर्जन राज्यों में भारत सरकार से 2012 में परित में यह अधिनियम स्वीकार है। उत्तराखंड राज्य में भी इसे पारित कराया जाना है।
ये भी पढ़ें: फेमस अरबपति कारोबारी की पत्नी से रेप
5. जनवरी 2023 की अमावस्या में बच्चों हेतु दस्तारबंदी का कार्यक्रम तथा 5 फरवरी 2023 को भाई सहजपाल सिंह की अगुवाई में ‘अमृत प्रचार संगत का महान समागम श्री नानकमत्ता साहि गुरुद्वारे में आयोजित किया जाएगा।
6. गुरुद्वारे की लगभग 100 एकड़ जमीन पर यूकेलिप्टस प्लांटेशन कराया जाएगा।
7. गुरुद्वारे से सरोपे के रूप में धार्मिक साहित्य वितरण ही किया जाएगा।
UDTA PUNJAB: नशा, पुलिस और पैसा, गवाह है ये VIDEO
https://youtu.be/auFWusrFWE8