डेली संवाद, पंजाब। Punjab News: विदेश से आए दिन पंजाबियो की मौत की खबरे सामने आ रही है। ऐसी ही एक खबर कनाडा के कैलगरी से सामने आ रही है। खबर है कि कनाडा के कैलगरी में एक युवक की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी है। मिली जानकरी के अनुसार युवक की पहचान जगदीप सिंह के रूप में हुई है।
ये भी पढ़ें: होटल में महिला ने किया जमकर हंगामा, बोली- आपका मंत्री रेपिस्ट है
उनके इस संबंध में परिजनों ने बताया कि जगदीप को 25 दिसंबर को कनाडा से महल कलां लौटना था, लेकिन इससे पहले ही उसकी मौत हो गई। उन्होंने कहा कि कैलगरी में जगदीप का अंतिम संस्कार किया जाएगा। जगदीप की मौत की खबर सुनते ही घर में मातम छा गया है।
जिस दिन शाहरुख़ खान मिल गया, उसे जिंदा जला देंगे, देखें एक संत का गुस्सा..
https://youtu.be/rQ41ecuEqLs






