Punjab News: विजीलैंस ब्यूरो की टीम ने 3,000 रुपए रिश्वत लेते ASI को रंगे हाथ पकड़ा

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, फरीदकोट। Punjab News: कोटकपुरा शहर जिला फरीदकोट थाना में तैनात सहायक उप निरीक्षक (ASI) हरप्रीत सिंह को विजिलेंस ब्यूरो ने 5000 रुपए रिश्वत मांगने और लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। कोटकपुरा निवासी शिकायतकर्ता मुनीश पाठक से 3000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया है।

ये भी पढ़ें: होटल में महिला ने किया जमकर हंगामा, बोली- आपका मंत्री रेपिस्ट है

उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता ने सतर्कता ब्यूरो से संपर्क किया और आरोप लगाया कि उक्त पुलिस अधिकारी एक शिकायतकर्ता के साथ समझौता करने के बदले में 5,000 रुपये की रिश्वत मांग रहा था, जिसने सदर पुलिस स्टेशन में उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने आगे आरोप लगाया कि आरोपी पुलिसकर्मी उनसे पहली किस्त के रूप में 2000 रुपये की रिश्वत पहले ही ले चुका था।

ये भी पढ़ें: फेमस अरबपति कारोबारी की पत्नी से रेप

इस संबंध में और पैसे मांग रहा था। शिकायतकर्ता ने सबूत के तौर पर इस संबंध में हुई बातचीत को रिकॉर्ड किया और मुख्यमंत्री की भ्रष्टाचार निरोधक हेल्पलाइन पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई।

प्रवक्ता ने आगे बताया कि सतर्कता ब्यूरो ने शिकायत में लगाए गए आरोपों की जांच के बाद जाल बिछाया और दो सरकारी गवाहों की हाजिऱी में आरोपी पुलिस अधिकारी को दूसरी किस्त के रूप में 3000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा।

जिस दिन शाहरुख़ खान मिल गया, उसे जिंदा जला देंगे, देखें एक संत का गुस्सा..

https://youtu.be/rQ41ecuEqLs















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *