डेली संवाद, लुधियाना। Loot In Punjab: पंजाब में लूट की वारदाते दिन व दिन बढ़ती जा रही है। लूटेरे आए दिन बिना किसी डर के लूटमार कर रहे है। ऐसा ही एक ताजा मामला पंजाब के जिले लुधियाना से सामने आ रहा है आ रही है बाइक सवार लगातार एक के बाद एक वारदात को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला हरगोबिंद नगर हिंग की गली नंबर 3 में सामने आया है।
ये भी पढ़ें: होटल में महिला ने किया जमकर हंगामा, बोली- आपका मंत्री रेपिस्ट है
एक बुजुर्ग महिला जब एक जनरल स्टोर से खरीदारी कर घर लौट रही थी तो झपटमारों ने उसके झुमके लूट लिए। बदमाशों ने कहा की वह अब कान की बाली नहीं पहनेंगी। बदमाशों ने महिला की आंखों पर हाथ रखकर घटना को अंजाम दिया। महिला चरणजीत कौर को पहले लगा कि उसका बेटा उसके साथ मजाक कर रहा है। बदमाशों ने जैसे ही कान की बाली छीनी, वह चिल्लाने लगी।
ये भी पढ़ें: फेमस अरबपति कारोबारी की पत्नी से रेप
महिला ने बदमाशों का पीछा करने के लिए शोर भी मचाया लेकिन गली में कोई मौजूद नहीं था। शोर मचाने पर आसपास के लोग जमा हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत थाना डिवीजन नंबर तीन की पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी व अन्य आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। महिला की पहचान चरणजीत कौर के रूप में हुई है। पंजाब द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।
ਸਾਫਟਵੇਅਰ ਇੰਜੀਨੀਅਰ 5 ਲੱਖ ਦੀ ਨੌਕਰੀ ਛੱਡ ਬਣਿਆ ਸੰਤ
https://youtu.be/UlJ78LTwWnA