डेली संवाद, अमृतसर। Punjab News: पाकिस्तान की ओर से ड्रोन भेजने का सिलसिला आज भी जारी है। BSF के जवान ने तुरंत ड्रोन को मार गिराया और उसे कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने बीओपी पुलमोरन में एक पाकिस्तानी ड्रोन के घुसपैठ को मार गिराया है जैसे ही हलचल महसूस हुई, जवानों ने तुरंत फायरिंग शुरू कर दी और ड्रोन को मार गिराया।
ये भी पढ़ें: होटल में महिला ने किया जमकर हंगामा, बोली- आपका मंत्री रेपिस्ट है
बीएसएफ जवानों का सर्च ऑपरेशन जारी है। बीएसएफ अधिकारियों के मुताबिक, गिराया गया ड्रोन काफी बड़ा और दिखने में अलग है। फिलहाल इसे जब्त कर जांच के लिए भेजा जा रहा है, ताकि इसका फ्लाइंग रिकॉर्ड चेक किया जा सके। इसके अलावा इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
गौरतलब है कि 21 दिसंबर को सुबह 8 बजे बीएसएफ के जवानों ने बीओपी हरभजन, 101 बटालियन, फिरोजपुर सेक्टर, तरनतारन के एओआर में पाकिस्तान से ड्रोन की आवाजाही देखी। इसके बाद उन्होंने उस पर जमकर फायरिंग की। जवानों ने कल सुबह फार्म 3 से ड्रोन बरामद किया।
ये भी पढ़ें: फेमस अरबपति कारोबारी की पत्नी से रेप
गौरतलब है कि भारतीय सरजमीं पर हथियार और हेरोइन गिराने के मकसद से अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास घने कोहरे का फायदा उठाते हुए ड्रोन के ट्रैफिक में खासी बढ़ोतरी हुई है. बीएसएफ के जवानों ने भी पेट्रोलिंग बढ़ा दी है।
ਸਾਫਟਵੇਅਰ ਇੰਜੀਨੀਅਰ 5 ਲੱਖ ਦੀ ਨੌਕਰੀ ਛੱਡ ਬਣਿਆ ਸੰਤ
https://youtu.be/UlJ78LTwWnA