Punjab News: कुलतार सिंह संधवां द्वारा बॉडी बिल्डिंग खिलाड़ी मनदीप सिंह का सम्मान

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब विधान सभा के स्पीकर स. कुलतार सिंह संधवां ने भारत का नाम रौशन करने वाले बॉडी बिल्डिंग खिलाड़ी मनदीप सिंह का पंजाब विधान सभा में एक प्रशंसा पत्र और सम्मान चिह्न देकर सम्मान किया। विधानसभा के एक प्रवक्ता अनुसार हाल ही में एफ. आई. एफ अंतरराष्ट्रीय बॉडी बिल्डिंग मुकाबले में मनदीप सिंह ने दो स्वर्ण पदक हासिल करके इलाके का नाम रौशन किया है।

ये भी पढ़ें: होटल में महिला ने किया जमकर हंगामा, बोली- आपका मंत्री रेपिस्ट है

स्पीकर साहिब की सिफारिश और खेल क्षेत्र में मनदीप सिंह की शानदार सेवाओं को देखते हुए पंजाब पुलिस ने उसे हवलदार से लोकल रैंक देकर ए. एस. आई. बना दिया। स. संधवां ने अपने हलके कोटकपूरा के गाँव घणिया वाला के इस एथलीट की हौसला अफसायी करने के लिए विधान सभा में उसका सम्मान किया।

ये भी पढ़ें: फेमस अरबपति कारोबारी की पत्नी से रेप

गौरतलब है कि इसी महीने की शुरूआत में एफ. आई. एफ अंतरराष्ट्रीय बॉडी बिल्डिंग मुकाबले में भारत ने 12 स्वर्ण पदक, 5 रजत पदक और 7 कांस्य पदक हासिल किये थे। स. संधवां ने मनदीप सिंह के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उम्मीद प्रकट की कि वह आगे भी खेल में कामयाबियां हासिल रहेगा और देश का मान बढ़ाता रहेगा। इस मौके पर स. संधवां के सचिव राम लोक खटाना, निजी सचिव सुरिन्दर सिंह मोती और मनप्रीत सिंह भी उपस्थित थे।

https://youtu.be/UlJ78LTwWnA















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *