डेली संवाद, जालंधर। Punjab News: जालंधर सिटी पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत हेरोइन के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। तीनों दोस्त लुधियाना में एक परिचित से जालंधर में हेरोइन सप्लाई करते थे। पुलिस ने कार से दो दोस्तों को 400 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है।
ये भी पढ़ें: एक्ट्रेस तुनिषा ने सीरियल के सेट पर ही कर ली खुदकुशी
पूछताछ में पकड़े गए आरोपी की निशानदेही पर तीसरे साथी को 10 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस कर्मियों ने बताया कि पुलिस का सीआईए स्टाफ नाकाबंदी के लिए रोजाना गश्त पर निकला था। सीआईए के कर्मचारी अपने प्रभारी अशोक कुमार के साथ लद्यानवाली में गुरु नानक देव विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय केंद्र के सामने सुचिपिंड रोड पर थे।
ये भी पढ़ें: फेमस अरबपति कारोबारी की पत्नी से रेप
हाई वोल्टेज तारों को पार करने पर सामने से एक कार क्रमांक पीबी-10 एचडब्ल्यू-8424 आती दिखी।पुलिस की गाड़ी को देख कार चालक ने तुरंत कार को पीछे की ओर मोड़ा और भगाने का प्रयास किया। सीआईए स्टाफ ने कार रोककर कार की तलाशी ली तो डैश बोर्ड से 400 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।
यहां है मोहम्मद रफी साहिब का घर, देखें LIVE
https://youtu.be/JnvyrSfcmc0