डेली संवाद, होशियारपुर। Punjab News: जिले में ड्यूटी पर तैनात ASI की करंट लगने से मौत का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक एएसआई पुलिस लाइन गेट पर ड्यूटी पर थे जिस दौरान हादसा हुआ। कड़ाके की ठंड से बचने के लिए हीटर लगाकर ड्यूटी करने के दौरान एक पुलिसकर्मी की करंट लगने से मौत होने की खबर सामने आई है।
ये भी पढ़ें: एक्ट्रेस तुनिषा ने सीरियल के सेट पर ही कर ली खुदकुशी
होशियारपुर में पुलिस लाइन के गेट पर ड्यूटी पर तैनात एक एएसआई की करंट लगने से मौत हो गई। नगर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतक एएसआई की पहचान नंगल खुर्द निवासी चरण दास के पुत्र परनम सिंह के रूप में हुई है।
ये भी पढ़ें: फेमस अरबपति कारोबारी की पत्नी से रेप
इस मौके पर जांच अधिकारी नानक सिंह ने कहा कि एएसआई. परनाम सिंह की आज सुबह पुलिस लाइन में ड्यूटी थी। ठंड से बचने के लिए उसने हीटर पहन रखा था, हीटर से करंट लगने से आग लग गई और उसकी मौत हो गई। मृतक के शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
पंजाब पुलिस का नए साल पर जबरदस्त ऑफर
https://youtu.be/r-gF7PymLCQ