Punjab News: पंजाब पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लोडेड आरपीजी के साथ तीन गिरफ्तार

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, तरनतारन। Punjab News: पंजाब के तारतारन में आरपीजी जांच के दौरान एक बड़ा खुलासा हुआ है। इधर, सरहाली में आरपीजी हमले मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने इस मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन आरोपियों के पास से लोडेड आरपीजी बरामद किया है। इस बात की पुष्टि पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने की है।

ये भी पढ़ें: एक्ट्रेस तुनिषा ने सीरियल के सेट पर ही कर ली खुदकुशी

डीजीपी गौरव यादव ने मंगलवार 27 दिसंबर को ट्वीट कर यह जानकारी दी। डीजीपी गौरव यादव ने एक ट्वीट में कहा, “सरहाली आरपीजी हमले मामले की आगे की जांच में, पंजाब पुलिस ने एक लोडेड आरपीजी जब्त किया है और मॉड्यूल के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है।” इसके साथ ही पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि, ”कनाडा में बैठे गैंगस्टर लखबीर लांडा के इशारे पर इस घटना को अंजाम दिया गया है।

ये भी पढ़ें: फेमस अरबपति कारोबारी की पत्नी से रेप

उन्होंने कहा कि इस पूरे नेटवर्क को फिलीपींस से यादविंदर सिंह चला रहा है। इस लोडेड आरपीजी को पुलिस ने जब्त कर लिया है। फिलहाल पुलिस यह पता नहीं लगा पाई है कि इसका इस्तेमाल कहां किया जाना था। लेकिन पुलिस ने लोडेड आरपीजी को बरामद कर कोई बड़ी घटना होने से पहले ही साजिश को नाकाम कर दिया।

पंजाब पुलिस का नए साल पर जबरदस्त ऑफर…

https://youtu.be/r-gF7PymLCQ













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *