Punjab News: पंजाब के होटल को उड़ाने की धमकी देने वाला आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: लुधियाना के फिरोजपुर रोड स्थित हयात रीजेंसी होटल को उड़ाने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। जिस समय होटल को धमकी मिली उस वक्त होटल में 25 कमरे बुक थे। इस अवसर पर 60 अतिथियों के अलावा 90 स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें: बिना FasTag वाले वाहनों से दोगुना टैक्स वसूलने पर सरकार को नोटिस

पुलिस के मुताबिक धमकी देने वाला व्यक्ति मानसिक रूप से विक्षिप्त है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी की पहचान उजागर नहीं की है। होटल को धमकी मिलते ही मैनेजर ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद 100 से ज्यादा पुलिसकर्मियों ने होटल को घेर लिया। होटल के सभी कमरे बुक कर लिए गए थे, उनके मेहमानों को कमरों से बाहर ले जाकर एक सुरक्षित पार्क में बिठा दिया गया था।

ये भी पढ़ें: पंजाब में कई कारोबारियों के ठिकानों पर ED की Raid

मौके पर डॉग स्क्वायड की टीम को भी बुलाया गया। होटल से कुछ दूरी पर डॉग स्क्वायड की गाड़ी खराब हो गई, जिसे पुलिस कर्मियों ने धक्का मुक्की कर काफी मशक्कत के बाद शुरू किया। पुलिस के उच्चाधिकारियों के आने के काफी देर बाद डॉग टीम पहुंची, जिसने होटल में तलाशी ली। देर रात तक होटल के बाहर सुरक्षाकर्मी तैनात रहे। साथ ही पुलिस अधिकारियों ने क्षेत्र के एसएचओ को क्षेत्र में पेट्रोलिंग बढ़ाने का भी आदेश दिया है।

पंजाब पुलिस का नए साल पर जबरदस्त ऑफर…

https://youtu.be/r-gF7PymLCQ















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *