The Great Indian Writers Award: जया किशोरी और जयदीप बिहानी ने द ग्रेट इंडियन राइटर्स अवार्ड के विजेताओं की घोषणा

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, चंडीगढ़। The Great Indian Writers Award: ए सुनील सिहाग गौरा फिल्म्स और ए ग्रिसू मीडिया आर्ट्स द्वारा आयोजित Book to film adaptation की थीम पर आधारित द ग्रेट इंडियन राइटर्स अवार्ड के पहले सीजन के रिजल्ट की घोषणा मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी और भामाशाह जयदीप बिहानी ने सभी मेंबर्स की आमराय के बाद की।

ये भी पढ़ें: बिना FasTag वाले वाहनों से दोगुना टैक्स वसूलने पर सरकार को नोटिस

इस कांटेस्ट के आयोजक लेखक, फिल्ममेकर पूर्व वायुसैनिक सुनील सिहाग ने बयाता की इस कॉन्टेस्ट में 218 लेखकों ने अपनी पब्लिश्ड और अनपब्लिश्ड कृतियों को भेजा जिसमे से तीन बेस्ट बुक्स को फिल्म adaptation के लिए चुना गया है।

इस कॉन्टेस्ट की सभी ज्यूरी मेंबर्स की ओर से जया किशोरी जी ने कहा कि उभरते कलाकारों की कला, क्रिएटिविटी और कल्पनाशीलता को प्रोत्साहन के उद्देश्य से शुरू किए गए इस अवॉर्ड में; नंबर 3 पर दिल्ली की ऑथर-नम्रता गुप्ता की नॉवेल “व्हाइट हॉर्सेज़, डार्क शैडोज़”, नंबर 2 पर सत्य घटना पर आधारित गोवा के लेखक अभिजीत बी पाटिल की “आई वाज मर्डर्ड; ए केस ऑफ़ कैपिटल पनिशमेंट”( I Was Murdered: A Case of Capital Punishment) और The Great Indian Writer’s Award की विजेता है रिचा अग्रवाल गोयल की नॉवेल “ए सिंड्रेला ऑफ करनाल” रही हैं।

ये भी पढ़ें: पंजाब में कई कारोबारियों के ठिकानों पर ED की Raid

उन्होंने ए सुनील सिहाग गौरा फिल्म्स और ए ग्रिसू मीडिया आर्ट्स और सभी ज्यूरी मेंबर की ओर से सभी विजेताओं को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी। मुख्य ज्यूरी मेंबर्स जयदीप बिहानी ने बताया की इन तीनों कहानियों के फिल्म adaptation के डेट की ऑफिशियल अनाउंसमेंट ए सुनील सिहाग गौरा फिल्म प्रोडक्शन हाउस जल्द ही करेंगा।

उन्होंने कहा की अभिजीत पाटिल की बुक पर फिल्म अगले साल मार्च अप्रैल में फ्लोर पर जा सकती हैं।
गंगानगर के परमजीत सिंह, प्रवीण नायक और भौमिक कटारिया के दो गानों को भी फिल्म एडेप्टेशन के लिए चुना गया है। मुख्य ज्यूरी मेंबर्स जयदीप बिहानी और जया किशोरी ने विजताओ को दी बधाई और सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।

पंजाब पुलिस का नए साल पर जबरदस्त ऑफर…

https://youtu.be/r-gF7PymLCQ















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *