Jalandhar News: मीडिया क्लब के विशेष कार्यक्रम में उत्तम हिन्दू के संपादक इरविन खन्ना, आईजी गुरशरण सिंह संधू, एडीसीपी जगजीत सिंह सरोया और दीपक बाली ने पत्रकारों को सौंपे 5-5 लाख रुपए का बीमा कवर, क्लब का आईकार्ड और स्टिकर भी जारी किया

Daily Samvad
6 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: मीडिया क्लब (रजि.) Media Club का विशेष कार्यक्रम आज होटल मैरिटन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तम हिन्दू के संपादक श्री इरविन खन्ना, विशेष अतिथि जालंधर रेंज के आईजी गुरशरण सिंह संधू (आईपीएस) और आम आदमी पार्टी के मीडिया प्रभारी दीपक बाली के साथ मीडिया क्लब के चेयरमैन अमन मेहरा, प्रधान शिंदरपाल सिंह चाहल और जनरल सैक्रेटरी महाबीर सेठ ने सभी पत्रकारों को 5 लाख रुपए का बीमा कवर मुहैया करवाया। इस दौरान का वरिष्ठ पत्रकारों के साथ मीडिया क्लब का आईकार्ड और स्टीकर भी जारी किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इरविन खन्ना ने कहा कि पिछले कुछ सालों में पत्रकारिता में बड़ी तेजी के साथ बदलाव आया है। प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया के बाद अब सोशल व डिजिटल मीडिया का समय है। एसे में पत्रकारों की विश्वासनीयता सबसे अहम है। उन्होंने कहा कि खबरों को ब्रेकिंग करने की होड़ में कहीं न कहीं हम अपने मूल सिद्धांत को भूलते जा रहे हैं। जिससे कई बार खबरें परिपक्व नहीं होती है, इससे संबंधित पत्रकार की विश्वासनीयता पर सवाल उठने लगते हैं, वहीं इससे समाज को भी नुकसान होता है।

ये भी पढ़ें: बिना FasTag वाले वाहनों से दोगुना टैक्स वसूलने पर सरकार को नोटिस

इरविन खन्ना ने कहा कि हमें अपनी मर्यादा का ज्ञान होना चाहिए। उन्होंने कहा कि हर चीज की मर्यादा होती है, पत्रकार की भी एक मर्यादा है, उसी मर्यादा में रहकर वह लोगों को जागरुक करने का काम करता है। हमें इस मर्यादा को नहीं भूलना चाहिए। उन्होंने मीडिया क्लब को बधाई देते हुए कहा कि पत्रकारों का बीमा उनके लिए सबसे बड़ी उपलब्धि है।

जालंधर रेंज के आईजी गुरशरण सिंह संधू ने कहा कि पुलिस और प्रेस का काम 24 घंटे का होता है। पत्रकार और पुलिस के जवान हमेशा फील्ड में रहते हैं। एसे में पुलिस और प्रेस को आपसी सामंजस्य बनाकर अपना काम करना होता है। एडीसीपी हेडक्वार्टर जगजीत सिंह सरोआ ने कहा कि पुलिस का हमेशा से पत्रकारों के प्रति सहयोगात्मक रवैया रहा है। जालंधर के पत्रकार भी पुलिस का सहयोग कर रहे हैं।

पत्रकारिता हमेशा से चुनौती वाला काम

आम आदमी पार्टी के मीडिया प्रभारी दीपक बाली ने कहा कि पत्रकारिता हमेशा से चुनौती वाला काम रहा है। पत्रकारिता कोई नौकरी नहीं, एक जुनून है। यही जुनून हमें समाज को जागरुक करने का जज्बा प्रदान करता है।

मीडिया क्लब के जनरल सैक्रेटरी महाबीर सेठ ने कहा कि फील्ड में 24 घंटे पत्रकारों की ड्यूटी होती है। कोरोना के विषम संकट के दौरान जब लोग घरों में थे, तो उन्हें पल-पल की खबर मुहैया करवाने के लिए हमारे पत्रकार साथी जान हथेली पर लेकर फील्ड और डेस्क पर काम करते रहे। कोरोना ने हमारे कई पत्रकार साथियों को हमसे छीन भी लिया। लेकिन उसके बाद उनके परिवार की हालत जानने न तो प्रशासन पहुंचा और न ही कोई संगठन। जिससे मीडिया क्लब के तय किया कि सभी पत्रकारों को 5 लाख रुपए का बीमा करवाया जाएगा। आज मीडिया क्लब ने सभी पत्रकारों को 5-5 लाख रुपए का बीमा करवाया। इसमें पत्रकारों ने पूरा सहयोग किया।

चेयरमैन ने अतिथियों का किया स्वागत

इससे पहले मीडिया क्लब के चेयरमैन अमन मेहरा ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया और कहा कि मीडिया क्लब का गठन 2016 में किया गया था। आज मीडिया क्लब को फिर से आगे आना पड़ा, क्योंकि अन्य संस्थाएं पत्रकारों के हित में कोई काम नहीं कर रही हैं। उन्होंने कहा कि मीडिया क्लब से जुड़े हर एक पत्रकार का बीमा करवाना मीडिया जगत की बड़ी उपलब्धि है।

कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार रविंदर शर्मा, सुनील रुद्रा, अशोक अनुज, रमेश शुक्ला सफर, विनोद मरवाहा, रोहित सिद्धू, एडवोकेट प्रवीण नैय्यर ने पत्रकारिता की दिशा और दशा को लेकर अपने विचार रखे। इस मौके पर आप नेता जिम्मी कालिया, जोगिंदर शर्मा और बीएन ओवरसीज के एडवोकेट कमल कुमार भूमला ने भी अपने विचार रखे।

ये भी पढ़ें: पंजाब में कई कारोबारियों के ठिकानों पर ED की Raid

कार्यक्रम के आखिर में मीडिया क्लब के प्रधान शिंदरपाल सिंह चाहल, चेयरमैन अमन मेहरा और जनरल सैक्रेटरी महाबीर सेठ ने सभी लोगों का धन्यवाद किया। उन्होंने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि सभी के सहयोग से मीडिया क्लब पत्रकारों के हित के लिए बेहतर काम करेगा।

इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार अर्जुन शर्मा, सतपाल, राजेश सोनकर, राजेश योगी, विनय पाल, आस्ट्रेलिया से वर्षा भट्टी, गुरनेक सिंह विरदी, रमेश नैय्यर, कुलवंत राय, संदीप शर्मा, कुश चावला, अभिनंदन भारती, दलबीर सिंह, वरिंदर शर्मा, राज शर्मा, गोपाल किशन, राकेश वर्मा, पीएस कौर, परमिंदर सिंह, डा. दलबीर, राजिंदर कुमार, हरबंस बिट्टू, संदीप कुमार लक्की, योगेश कत्याल, विशाल गुलाटी, राजिंदर शेरगिल, राजकुमार साकी समेत कई पत्रकार मौजूद थे।

पंजाब में PPS अफसर की दफ्तर में मौत…. देखें VIDEO

https://youtu.be/FYN4FTf88dI















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *