डेली संवाद, पंजाब। Punjab News: पंजाब से लगी पाकिस्तानी सीमा के पास धुंध और कोहरे के कारण मादक पदार्थों की तस्करी की घटनाएं बढ़ गई हैं। गुरदासपुर प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां पिछले एक हफ्ते में हेरोइन की दो बड़ी खेप लेकर निशाने पर आ गई हैं, जिसके बाद से हेरोइन की तस्करी को रोकने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें: बिना FasTag वाले वाहनों से दोगुना टैक्स वसूलने पर सरकार को नोटिस
सूत्रों का कहना है कि सुरक्षा एजेंसियों के पास पुख्ता जानकारी है कि पाकिस्तान स्थित खुफिया एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस खराब मौसम का फायदा उठाकर तस्करों को सीमा के अंदर धकेलने की कोशिश करेगी। जिसके चलते बीएसएफ ने मादक पदार्थों की तस्करी के बारे में सूचना देने वाले को एक लाख रुपये नकद इनाम देने की भी घोषणा की है।
ये भी पढ़ें: पंजाब में कई कारोबारियों के ठिकानों पर ED की Raid
इसमें कांटेदार तार की बाड़ के पास एक पाइप के माध्यम से हेरोइन को धकेलने का प्रयास भी शामिल है। पिछले गुरुवार को पंजाब पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस यूनिट ने 10 किलो हेरोइन के साथ दो तस्करों को आईबी (अंतर्राष्ट्रीय सीमा) से गिरफ्तार किया था, जिसके बाद बीएसएफ और पुलिस संयुक्त रूप से ग्रामीणों को जागरूक कर रहे हैं।
एक मीडिया रिपोर्ट में अधिकारी के हवाले से कहा गया है कि सर्दियों में कोहरे का मौसम घुसपैठियों और तस्करों के लिए आसान हो जाता है। मौसम विज्ञानियों ने आने वाले हफ्तों में और अधिक कोहरे की भविष्यवाणी की है, जिससे एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रहने के लिए प्रेरित किया गया है।
पंजाब में IPS अफसर की दफ्तर में मौत…. देखें VIDEO
https://youtu.be/FYN4FTf88dI