Punjab News: पंजाब पुलिस की बड़ी कार्रवाई, कुख्यात गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया के 6 गैंगस्टर गिरफ्तार

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, रूपनगर। Punjab News: पंजाब के रूपनगर की सीआईए टीम ने हथियार और नशीले पदार्थों की तस्करी के रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पंजाब ने जग्गू भगवानपुरिया गिरोह के 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से कुल 12 पिस्टल और 50 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। डीजीपी पंजाब ने ट्वीट कर इस संबंध में जानकारी दी है।

ये भी पढ़ें: आज से RT-PCR के बिना भारत में नो इंट्री, 6 देशों के लिए नियम सख्त

जांच में पता चला कि आरोपी हथियार और ड्रग्स की तस्करी करता था। इसलिए वे एक-दूसरे को उनके नाम से न बुलाकर कोड वर्ड से बुलाते थे। हर सदस्य के नंबर के लिए अलग कोड वर्ड होता था। आरोपी राज्य में किसी बड़े अपराध को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें: पंजाब में कई कारोबारियों के ठिकानों पर ED की Raid

डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने अवैध हथियारों के नेटवर्क में शामिल सभी आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही है। पठानकोट काउंटर-इंटेलिजेंस टीम ने बुधवार को 2 तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 10 किलो हेरोइन, दो पिस्टल, चार मैगजीन और 180 कारतूस बरामद किए हैं।

आरोपी पाकिस्तान में अपने एक आका के संपर्क में थे। दोनों आरोपियों को सीमा चौकी चौतरा से उस समय गिरफ्तार किया गया जब वे कंटीले तार के सहारे पाइप के जरिए पाकिस्तानी तस्करों द्वारा भेजी गई नशीली दवाओं और हथियारों की खेप लेने जा रहे थे।

पंजाब में PPS अफसर की दफ्तर में मौत…. देखें VIDEO

https://youtu.be/FYN4FTf88dI















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *