Jalandhar News: जालंधर के देओल नगर में दिखा तेंदुआ, CCTV कैमरा में हुआ कैद

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर के देओल नगर में तेंदुआ देखने को मिला है। यह सारी घटना वहां लगे CCTV कैमरा में कैद हो गई है। ध्यान देने योग्य बात यह है कि तेंदुआ जिस समय गली में घुसा तो वहां कोई भी मौजूद नहीं था, नहीं तो वह किसी को नुकसान भी पहुंचा सकता था।

ये भी पढ़ें: आज से RT-PCR के बिना भारत में नो इंट्री, 6 देशों के लिए नियम सख्त

वहां लगे CCTV कैमरा में तेंदुआ कैद तो हो गया लेकिन आगे कहां गया इसकी जानकारी किसी को नहीं है। वह अचानक वहां से गायब हो गया है। इसकी जानकरी मिलते ही पूरे इलाके में दहशत फैल गई है। गली का चक्कर लगाने के बाद तेंदुआ अचानक वहां से गायब हो गया।

ये भी पढ़ें: पंजाब में कई कारोबारियों के ठिकानों पर ED की Raid

लोगों ने वन विभाग के अधिकारियों को भी इसकी सूचना दी है। अधिकारियों का कहना है कि हो सकता है कि वह जंगल से भटक कर यहां पहुंचा हो, इसकी तलाश की जा रही है। इससे पहले भी जालंधर शहर के लम्मा पिंड में चार साल पहले एक तेंदुआ जंगल से भटककर घुस आया था। सुबह करीब 9 बजे घुसे इस तेंदुए ने खूब दहशत फैलाई थी।

पंजाब में PPS अफसर की दफ्तर में मौत…. देखें VIDEO

https://youtu.be/FYN4FTf88dI




728

728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

news website development in jalandhar