डेली संवाद, अमृतसर। Punjab News: पाकिस्तान भारत को ड्रोन, हेरोइन और अन्य प्रतिबंधित सामग्री भेजता रहता है। BSF के जवान पाकिस्तान की नापाक हरकतों को कामयाब नहीं होने दे रहे हैं। बीएसएफ के सेक्टर गुरदासपुर अंतर्गत 73 बटालियन की बीओपी चन्ना के जवानों ने घने कोहरे के बीच तड़के कंटीले तारों की बाड़ पार कर रहे पाकिस्तानी घुसपैठिया को मार गिराया है।
ये भी पढ़ें: आज से RT-PCR के बिना भारत में नो इंट्री, 6 देशों के लिए नियम सख्त
घुसपैठिये के पास इंपोर्टिड गन भी थी। यह इस साल का पहला घुसपैठ का प्रयास BSF ने विफल करने में सफलता हासिल की है डीआईजी प्रभाकर जोशी ने घुसपैठियों के मारे जाने की पुष्टि की है। बीएसएफ अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि ओपी पार्टी और जेडएलपी/सुखा पार्टी बीएसएफ की चन्ना पोस्ट (पुलिस स्टेशन रामदास) घने कोहरे के कारण सतर्क गश्त पर थी कि जवानों ने कांटेदार तार के पास हलचल देखी।
ये भी पढ़ें: पंजाब में कई कारोबारियों के ठिकानों पर ED की Raid
BSF जवानों ने आवाज लगाई तो घुसपैठिये ने छिपने का प्रयास किया। जिसके बाद जवानों को फायरिंग करनी पड़ी। सीमा पर सतर्क जवानों की फायरिंग में पाकिस्तानी घुसपैठिए ढेर हो गए। इस संबंध में डीआईजी प्रभाकर जोशी ने कहा कि सीमा पर बहादुर जवानों ने घुसपैठियों को मार गिराया है और इस संबंध में गहन जांच चल रही है।
पंजाब में PPS अफसर की दफ्तर में मौत…. देखें VIDEO
https://youtu.be/FYN4FTf88dI






