डेली संवाद, पंजाब। Punjab News: विदेश से आए दिनपंजाबियो की मौत की खबर दिन व दिन आती रहती है। आज के समय पंजाब के ज्यादातर युवा विदेश जाने के इच्छुक हैं। इसी वजह से विदेश गए एक पंजाबी युवक की मौत की खबर भी दिल दहला देने वाली है। ऐसी ही एक घटना कनाडा से सामने आई है। जहां एक पंजाबी युवक की लूट के इरादे से हत्या कर दी गई है।
ये भी पढ़ें: आज से RT-PCR के बिना भारत में नो इंट्री, 6 देशों के लिए नियम सख्त
मिली जानकारी के अनुसार युवक पांच साल पहले महिलपुर से सटे गांव चंदौली से कनाडा गया था। युवक की हत्या 31 दिसंबर की रात करीब ढाई बजे लूट के इरादे से की गई थी। लुटेरे उसके शरीर पर मिले जेवरात, मोबाइल, पर्स, एटीएम और रुपये ले गए। इस मामले के सामने आने के बाद परिवार की हालत और खराब हो गई है।
ये भी पढ़ें: पंजाब में कई कारोबारियों के ठिकानों पर ED की Raid
इसके साथ ही पीड़ित परिवार ने केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश से मांग की है कि कनाडा में अपने इकलौते बेटे की हत्या के दोषियों की पहचान कर उन्हें सजा दी जाए। चंदेली निवासी तरलोक नाथ शर्मा व उसके परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि पांच साल पहले उनका बेटा मोहित शर्मा (28) पढ़ाई के सिलसिले में कनाडा चला गया था और वहीं बस गया था।
पंजाब में PPS अफसर की दफ्तर में मौत…. देखें VIDEO
https://youtu.be/FYN4FTf88dI