Punjab News: लम्बे समय से उपेक्षित प्रिंटिंग और स्टेशनरी विभाग के कायाकल्प की योजना बनायी

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: सरकारी विभागों को मज़बूत करने के दिशा-निर्देशों पर चलते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) के नेतृत्व अधीन राज्य सरकार की तरफ से लम्बे समय से उपेक्षित चल रहे प्रिंटिंग और स्टेशनरी विभाग के कायाकल्प की योजना बनाई गई।

तकनीक के अत्याधुनिक दौर और पिछली सरकारों से उपेक्षित किए जाने के कारण प्रिंटिंग और स्टेशनरी विभाग काफ़ी पिछड़ गया जिसको फिर रास्ते पर लाने और सभी सरकारी विभागों और अदारों की छपाई का काम सरकारी प्रैस से कराना यकीनी बनाने की योजना बनाई गई।

ये भी पढ़ें: आज से RT-PCR के बिना भारत में नो इंट्री, 6 देशों के लिए नियम सख्त

प्रिंटिंग और स्टेशनरी मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने बताया कि आधुनिकता के दौर में प्रिंटिंग की नयी तकनीकें आने से नयी मशीनरी समय की ज़रूरत है जिसके लिए विभाग नयी तकनीक की मशीनों की खरीद करने जा रहा है। पटियाला और एस. ए. एस नगर स्थित सरकारी प्रैस का नवीनीकरण किया जा रहा।

छपाई का मानक ऊँचा उठाने के लिए 1.40 करोड़ रुपए की राशि के साथ मल्टीकलर डिजिटल मशीनों और ऑफसैट्ट मशीन की खरीद की जा रही है। अगले बजट सैशन में और नयी आधुनिक मशीनें खरीदी जाएंगी। विभाग के पुनर्गठन की योजना को हरी झंडी देते हुये समय की ज़रूरत अनुसार तकनीकी माहिर भर्ती करने का फ़ैसला किया गया।

सरकारी प्रैस पटियाला की ज़मीन ओ. यू. वी. जी. एल. स्कीम के अंतर्गत पुड्डा को तबदील करके और इसके एवज़ में पुड्डा की तरफ से पटियाला में 3 एकड़ ज़मीन और प्रैस की बिल्डिंग और कुछ क्वार्टर और एस. ए. एस. नगर प्रैस की बिल्डिंग के नवीनीकरण और दोनों प्रैसों में कुछ नयी मशीनें स्थापित करने के लिए फंडज मुहैया करवाने का प्रस्ताव बनाया रहा है।

ये भी पढ़ें: पंजाब में कई कारोबारियों के ठिकानों पर ED की Raid

देश के अन्य राज्यों जिनमें प्रिंटिंग और स्टेशनरी विभाग बेहतर काम कर रहा है, वहीं की व्यवस्था का अध्ययन करके वहाँ के बेहतर मॉडल को पंजाब में लागू किया जायेगा। विभाग का सारा कामकाज प्रिंटिंग और स्टेशनरी मैनुअल-1975 के उपबंधों अनुसार किया जाता है परन्तु आज के दौर में प्रैस का आधुनिकीकरण और तकनीक काफ़ी आगे निकल गई है जिसके लिए मैनुअल को अपडेट करने का फ़ैसला किया गया है।

इसके इलावा पुराने रिवायती फाइल कवरों को बदल कर नये फाइल कवर बनाऐ गए जिनके कवर पर फाइल के विवरण लिखने की सुविधा है। इससे समय की काफ़ी बचत होगी। इसके साथ ही फाइल कवरों पर अलग-अलग सामाजिक बीमारियों के विरुद्ध संदेश देते हुये लॉगो भी लगाए गए जिनमें भ्रष्टाचार के विरुद्ध मुहिम, पर्यावरण का संरक्षण, साक्षरता लहर को बढ़ावा देना, पानी की संभाल और कन्या भ्रूण हत्या के खि़लाफ़ संदेश शामिल है।

पंजाब में PPS अफसर की दफ्तर में मौत…. देखें VIDEO

https://youtu.be/FYN4FTf88dI













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *