डेली संवाद, राजस्थान। Firing News: राजस्थान के अलवर जिले के बहरोड़ इलाके में गुरुवार उपजिला में फायरिंग का मामला सामने आया है। जहां कुख्यात गैंगस्टर विक्रम गुर्जर उर्फ लादेन पर बदमाशों ने गोलियां चलाई है। घटना की जानकरी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और एक बदमाश को पकड़ भी लिया गया है। वहीं एक बदमाश फरार होने में कामयाब रहा है।
ये भी पढ़ें: पंजाब में कई कारोबारियों के ठिकानों पर ED की Raid
सूत्रों से मिली जानकरी के मुताबिक बहरोड़ जिला अस्पताल में मेडिकल कराने लिए लाए गए कुख्यात बदमाश विक्रम उर्फ लादेन पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी। फायरिंग में विक्रम उर्फ लादेन बाल-बाल बच गया, लेकिन अस्पताल में दवा लेने आई दो महिलाओं के पैर में गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गई। यहां हम आपको बता दे कि लादेन गैंग और पपला गुर्जर के बीच पुरानी रंजिश है।
ये भी पढ़ें: आज से RT-PCR के बिना भारत में नो इंट्री, 6 देशों के लिए नियम सख्त
वहीं दूसरी तरफ घटना के बाद बहरोड़ पुलिस ने बदमाशों को पकडे के लिए नाका लगा दिया गया है। मिली जानकरी के मुताबिक विक्रम उर्फ लादेन दो दिन की पुलिस रिमांड है पर जहां बहरोड़ पुलिस उसका मेडिकल कराने के लिए उसे लेकर अस्पताल पहुंची थी। वहीं घटना में पास में मौजूद दो महिलाओं को गोली लगने के बाद उनका इलाज शुरू कर दिया गया है।
पंजाबी कॉमेडियन ‘पतीला जी’ का नया अंदाज, खोल दिए अपने दिल के राज
https://youtu.be/A8Y8DZLT3SY






