डेली संवाद, पंजाब। Punjab News: कनाडा के वैंकूवर (Vancouver) से एक दुखद खबर सामना आ रही है। खबर है कि मोगा के मधे गांव निवासी नगिंदर सिंह (78) का कनाडा में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वे वैंकूवर (Vancouver) में अपनी बेटी से मिलने गए थे।
ये भी पढ़ें: पंजाब में कई कारोबारियों के ठिकानों पर ED की Raid
पूर्व सैनिक नगिंदर सिंह 9 नवंबर को अपनी बेटी गुरजीत कौर से मिलने गया था। वहां से गांव मधे के आने के लिए हवाईअड्डे पर कागजी कार्रवाई पूरी कर वे विमान में सवार हुए, लेकिन विमान के उड़ान भरने से पहले ही नागिंदर सिंह को दिल का दौरा पड़ गया।
ये भी पढ़ें: आज से RT-PCR के बिना भारत में नो इंट्री, 6 देशों के लिए नियम सख्त
जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया यहां अस्पताल में उसकी मौत हो गई। गुरजीत कौर अपने पिता को एयरपोर्ट पर ही छोड़कर गयी थी। मिली जानकरी के अनुसार उनका बेटा गुरबिंदर सिंह भी विदेश में रहता है।
पंजाबी कॉमेडियन ‘पतीला जी’ का नया अंदाज, खोल दिए अपने दिल के राज
https://youtu.be/A8Y8DZLT3SY






