Punjab News: पंजाब सरकार ने नए वाहनों की खरीद पर छूट देने का किया फैसला

Daily Samvad
1 Min Read

डेली संवाद, पंजाब। Punjab News: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा वाहन प्रदूषण को देखते हुए नए वाहनों के रजिस्ट्रेशन को लेकर लागू की गई स्क्रैपिंग पॉलिसी के संदर्भ में पंजाब कैबिनेट ने नए वाहनों की खरीद पर छूट देने का फैसला किया है।

ये भी पढ़ें: आज से RT-PCR के बिना भारत में नो इंट्री, 6 देशों के लिए नियम सख्त

इसके तहत परिवहन वाहन मालिकों को 15 प्रतिशत और गैर-परिवहन वाहन मालिकों को मोटर वाहन कर में 25 प्रतिशत की छूट मिलेगी। पंजाब कैबिनेट द्वारा घोषित नई स्क्रैपिंग नीति के तहत, परिवहन वाहनों के मालिक वाहन के पंजीकरण से 8 साल तक और गैर-परिवहन वाहनों के मालिक 15 साल तक योजना का लाभ उठा सकते हैं।

ये भी पढ़ें: पंजाब में कई कारोबारियों के ठिकानों पर ED की Raid

इसके तहत जब वाहन को स्क्रैप किया जाएगा तो स्क्रैपर से वाहन खरीदा जाएगा। इसके बाद स्क्रैपर वाहन के मालिक को जमा प्रमाणपत्र जारी करेगा, जिसे संबंधित लाइसेंसिंग अथॉरिटी से वाहन मालिक द्वारा जमा करने पर नए वाहन के पंजीकरण पर मोटर वाहन कर में छूट दी जाएगी।

पंजाबी कॉमेडियन ‘पतीला जी’ का नया अंदाज, खोल दिए अपने दिल के राज

https://youtu.be/A8Y8DZLT3SY




728

728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

news website development in jalandhar