Jalandhar News: फगवाड़ा गेट मार्केट के एक दर्जन अवैध निर्माणों पर एक्शन क्यों नहीं कर रहे निगम अधिकारी, कहीं फिर से ‘वसूली’ तो नहीं हो गई शुरू

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर नगर निगम के अधिकारियों के लिए फगवाड़ा गेट मार्केट वसूली का सबसे बड़ा अड्डा बन गया है। हालत यह है कि कांग्रेस सरकार  के समय वसूली के इस सबसे बड़े अड्डे पर सैंट्रल हलके के विधायक रमन अरोड़ा ने सर्जिकल स्ट्राइक तो किया, लेकिन निगम अधिकारियों ने फिर से इसे वसूली का अड्डा बना लिया है।

ये भी पढ़ें: प्रेस क्लब के अध्यक्ष और पत्रकार की गोली मारकर हत्या

जालंधर सैंट्रल हलके में स्थित फगवाड़ा गेट मार्केट में आशू बैग से लेकर, लवली इलेक्ट्रिकल्स, अजय इलेक्ट्रिकल्स, सेतिया इलेक्ट्रिकल्स, हांगकांग मार्केट, शर्मा साइकिल, चावला स्नैक्स समेत कई 150 अवैध दुकानों वाली मार्केट को नोटिस भेजकर निगम अधिकारी ठंडे पड़ गए हैं। जिससे अवैध निर्माणों पर कार्ऱवाई ठंडे बस्ते में चली गई है।

सूत्र बता रहे हैं कि फगवाड़ा गेट समेत जालंधर सैंट्रल हलके में अवैध निर्माणों और कालोनियों को लेकर विधायक रमन अरोड़ा ने कमिश्नर अभिजीत कपलीश को सख्त कार्ऱवाई के लिए कहा है, लेकिन कमिश्नर कोई एक्शन नहीं ले पा रहे हैं। हालत यह है कि नोटिस जारी होने के एक महीने बाद भी इन अवैध इमारतों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।

ये भी पढ़ें: पंजाब में कई कारोबारियों के ठिकानों पर ED की Raid

विधायक रमन अरोड़ा कहते हैं कि कई इलाके में अवैध निर्माण और अवैध कालोनियों विकसित कर नगर निगम के राजस्व को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। इसे रोकने के लिए कमिश्नर अभिजीत कपलीश को सख्त हिदायत सरकार की तरफ से है, लेकिन अधिकारी इसे रोक नहीं पा रहे हैं। जिससे राजस्व का नुकसान हो रहा है।

उधर, इस संबंध में जब नगर निगम के कमिश्नर अभिजीत कपलीश से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने मोबाइल फोन पर कोई जवाब नहीं दिया। आपको बता दें कि जालंधर शहर में अवैध रूप से कामर्शियल माल बन रहे हैं, कामर्शियल इमारतें बन रही है, अवैध कालोनियों काटी जा रही हैं, लेकिन निगम अधिकारी नोटिस जारी कर अपना जेब भर रहे हैं।

नशा तस्करों को MLA की चेतावनी, थाने में सरेंडर कर जेल चले जाओ, नहीं तो अंजाम बुरा होगा















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *