डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर सैंट्रल हलके के विधायक रमन अरोड़ा ने कहा है कि वे अपने हलके में चिट्टा या किसी भी प्रकार का प्रतिबंधित नशा नहीं बिकने देंगे। उन्होंने कहा कि चिट्टा ने पंजाब की जवानी को बर्बाद कर दिया। चिट्टा एक ऐसा जहर है, जो पूरे समाज के लिए नासूर बन गया है। उन्होंने साफ कहा कि चिट्टा बेचने वाले पुलिस थाने में सरैंडर होकर जेल चले जाएं, नहीं तो उनका अंजाम बहुत बुरा होगा।
ये भी पढ़ें: प्रेस क्लब के अध्यक्ष और पत्रकार की गोली मारकर हत्या
विधायक रमन अरोड़ा आज वार्ड-16 में आयोजित जनता दरबार के दौरान लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान ने चुनाव से पहले वायदा किया था कि AAP सरकार लोगों के घर से चलेगी, यानि सरकार आपके घर पर आएगी। आज वार्ड-16 में जनता दरबार के जरिए सभी तरह की समस्याओं को समधान किया जा रहा है।
विधायक रमन अरोड़ा ने कहा कि वार्ड-16 के AAP के सेवादार दीनानाथ प्रधान और उनकी टीम लगातार बेहतर काम कर रही है। दीनानाथ प्रधान की अगुवाई में आज वार्ड-16 के भारत नगर में पहला जनता दरबार लगाया गया है। AAP सरकार का मकसद, लोगों के घर में जाकर उनकी समस्याओं का निस्तारण करवाना है। उन्होंने मौके पर पानी, सीवरेज, स्ट्रीट लाइट, पार्क, बिजली समेत कई समस्याओं को निस्तारण किया।
ये भी पढ़ें: पंजाब में कई कारोबारियों के ठिकानों पर ED की Raid
वार्ड-16 के दीनानाथ प्रधान ने विधायक रमन अरोड़ा, AAP नेता राजू मदान का स्वागत करते हुए कहा कि भारत नगर, एकता नगर, कमल विहार, गुरु नानकपुरा समेत आस-पास के मोहल्ले में जो भी समस्याएं आती हैं, उसे तत्काल दूर करने का प्रयास किया जाता है। उन्होंने कहा कि इन मोहल्लों के हर समस्या के समाधान के लिए विधायक रमन अरोड़ा 24 घंटे काम कर रहे हैं।
इस मौके पर डा, गुरप्रीत सिंह, डा. रिंकू जायसवाल की अगुवाई में फ्री मैडिकल कैंप लगाया गया है। साथ ही जनता दरबार में आधार कार्ड, नीला कार्ड समेत अन्य तरह के कार्ड बनवाने का भी कैंप लगाया गया। इस कैंप में फ्री में लोगों के कार्ड बनाए गए।
इस मौके पर हरीश कुमार (राजू), शिवम मदान, पुष्पिंदर लल्ली, मनीष शर्मा, गुरमीत सिंह, नरेंद्र ढांड, दविंदर साबी, जस्सी मैडम, जोर्ज सोनी, शुभम सचदेवा, लक्खा वालिया, प्रदीप विक्की, किमी ढंड, सुमन जेई, दीवान चंद, दीपा करतारपुर, सोनिया, परमजीत पम्मा, डॉ गुरप्रीत सिंह, डॉ रिंकू जायसवाल, शांति देवी अन्य मौजूद थे।
दिन भर की 10 बड़ी ख़बरें
https://youtu.be/FYN4FTf88dI
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by DailySamvad.com
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए डेली संवाद होम पेज पर विजिट करें। आप हमें फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर भी फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
WhatsApp पर खबरें पढ़ने के लिए "अपना नाम" लिख कर मैसेज करें +91-88475-67663
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by DailySamvad.com
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए डेली संवाद होम पेज पर विजिट करें। आप हमें फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर भी फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
WhatsApp पर खबरें पढ़ने के लिए "अपना नाम" लिख कर मैसेज करें +91-88475-67663