India vs Sri Lanka ODI Series: टीम इंडिया को बड़ा झटका, श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज शुरू होने से पहले यह गेंदबाज हुआ बाहर

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, नई दिल्ली। India vs Sri Lanka ODI Series: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) श्रीलंका के खिलाफ मंगलवार से शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज में नहीं खेलेंगे। क्रिकबज के अनुसार, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सूत्रों ने कहा है कि उन्हें खिलाने में किसी प्रकार की कोई जल्दबाजी नहीं की जाएगी।

ये भी पढ़ें: प्रेस क्लब के अध्यक्ष और पत्रकार की गोली मारकर हत्या

यह निर्णय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज और बाद में विश्व कप जैसे महत्वपूर्ण कार्यों के साथ लिया गया था। क्रिकबज की रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि वह न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में शामिल हो सकते हैं। इसी वजह से बुमराह गुवाहाटी नहीं पहुंचे हैं।

 

ये भी पढ़ें: पंजाब में कई कारोबारियों के ठिकानों पर ED की Raid

जसप्रीत बुमराह लंबे समय से चोट से जूझ रहे हैं। इसी वजह से वह एशिया कप 2022 और टी20 वर्ल्ड कप 2022 में हिस्सा नहीं ले पाए थे। लेकिन अब वह पूरी तरह से फिट हैं, लेकिन बीसीसीआई (BCCI) उन्हें और आराम देना चाहता है। 3 जनवरी को उन्हें भारतीय स्क्वाड में जगह दी गई थी, लेकिन अब वह बाहर हो गए हैं।

नशा तस्करों को MLA की चेतावनी, थाने में सरेंडर कर जेल चले जाओ, नहीं तो अंजाम बुरा होगा

ਨਸ਼ਾ ਤਸਕਰਾਂ ਨੂੰ MLA ਦੀ ਚੇਤਾਵਨੀ। ਨਤੀਜੇ ਭੁਗਤਣ ਲਈ ਤਿਆਰ ਰਹੋ। DailySamvad















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *