डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत मान के दिशा-निर्देशों पर नशों के विरुद्ध शुरु की गई निर्णायक जंग की एक छिमाही ( आधा साल) पूरी होने पर पंजाब पुलिस ने 5 जुलाई 2022 से अब तक 9917 नशा-तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनमें 1447 बड़े तस्कर शामिल हैं।
ये भी पढ़ें: प्रेस क्लब के अध्यक्ष और पत्रकार की गोली मारकर हत्या
सोमवार को यहाँ अपनी साप्ताहिक प्रैस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (आई.जी.पी.) हैडक्वाटर सुखचैन सिंह गिल ने बताया कि पुलिस टीमों ने राज्य भर में नशा प्रभावित इलाकों में नाकाबंदी और तलाशी मुहिम चलाकर और राज्य भर के संवेदनशील रास्तों पर नाके लगाकर 418.44 किलो हेरोइन बरामद की गई है।
इसके अलावा पंजाब पुलिस की टीमों द्वारा गुजरात और महाराष्ट्र के बंदरगाहों से 147.5 किलो हेरोइन बरामद की गई, जिससे केवल छह महीनों में हेरोइन की कुल प्रभावी रिकवरी 565.94 किलो हो गई है।
हेरोइन की बड़ी खेप बरामद करने के अलावा, आई.जी.पी. ने बताया कि पुलिस ने राज्य भर में से 407 किलो अफ़ीम, 407 किलो गाँजा, 233 क्विंटल भुक्की और 33.88 लाख नशे की गोलियाँ/कैप्सूल/टीके/शीशियाँ भी बरामद की हैं।
पुलिस ने इन छह महीनों में गिरफ्तार किए गए नशा-तस्करों के कब्ज़े में से 7.72 करोड़ रुपए की ड्रग मनी भी बरामद की है। साप्ताहिक अपडेट देते हुए आईजीपी ने बताया कि पिछले एक हफ्ते में पुलिस ने 247 एफआईआर, जिनमें 19 व्यापारिक मामले शामिल हैं, दर्ज करके 311 नशा-तस्करों/सप्लायरों को गिरफ्तार किया है और 11.76 किलो हेरोइन, 9.87 किलो अफ़ीम, 6.37 क्विंटल भुक्की, और फार्मा ओपीऑयड्ज़ की 32,118 नशे की गोलियाँ/ कैप्सूल/ टीके / शीशियों के अलावा 2.88 लाख रुपए की ड्रग मनी बरामद की।
ये भी पढ़ें: पंजाब में कई कारोबारियों के ठिकानों पर ED की Raid
उन्होंने कहा कि 5 जुलाई, 2022 को पी.ओज/भगौड़ों को गिरफ्तार करने की विशेष मुहिम की शुरूआत की गई थी, पिछले एक हफ्ते के दौरान 13 अन्य भगौड़े एनडीपीएस मामलों में गिरफ्तार किए जाने से गिरफ्तारियों की कुल संख्या 608 तक पहुँच गई है।
जि़क्रयोग्य है कि डीजीपी, पंजाब गौरव यादव ने सभी सीपीज/एसएसपीज को सख़्त हिदायतें दी थीं कि वह हरेक मामले में ख़ास तौर पर नशों की बरामदगी से सम्बन्धित सभी अगली- पिछली कडिय़ों की बारीकी से जांच करें, चाहे उनके पास से मामूली मात्रा में बरामदगी हुई हो।
जि़क्रयोग्य है कि मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत मान द्वारा पंजाब को नशा-मुक्त राज्य बनाने के दिशा-निर्देशों पर पंजाब पुलिस द्वारा सरहदी राज्य में से नशों की लानत पर नकेल कसने के लिए व्यापक नशा-विरोधी मुहिम चलाई गई है।
डीजीपी ने सभी सीपीज/एसएसपीज को सख़्ती से हुक्म दिए गए हैं, कि वह उन सभी हॉट-स्पॉट्स को चिन्हित करें जहाँ नशे का रुझान है और उनके अधिकार क्षेत्रों में आने वाले सभी नशा-तस्करों की भी पहचान कर नकेल कसी जाये।
नशा तस्करों को MLA की चेतावनी, थाने में सरेंडर कर जेल चले जाओ, नहीं तो अंजाम बुरा होगा
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by DailySamvad.com
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए डेली संवाद होम पेज पर विजिट करें। आप हमें फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर भी फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
WhatsApp पर खबरें पढ़ने के लिए "अपना नाम" लिख कर मैसेज करें +91-88475-67663
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by DailySamvad.com
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए डेली संवाद होम पेज पर विजिट करें। आप हमें फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर भी फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
WhatsApp पर खबरें पढ़ने के लिए "अपना नाम" लिख कर मैसेज करें +91-88475-67663