डेली संवाद, नई दिल्ली। CA Final Result: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने आज चार्टर्ड अकाउंटेंट्स (CA) फाइनल और इंटरमीडिएट नवंबर 2022 एग्जाम का रिजल्ट घोषित कर दिया है। उम्मीदवार जो परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइट – icaiexam.icai.org पर रिजल्ट देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें: प्रेस क्लब के अध्यक्ष और पत्रकार की गोली मारकर हत्या
उम्मीदवारों को लॉगिन करने और अपने स्कोर चेक करने के लिए अपने रोल नंबर के साथ अपना रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना होगा। इस साल परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में आयोजित की गई थीं। ग्रुप I के लिए CA फाइनल परीक्षा 1 से 7 नवंबर, 2022 के बीच आयोजित की गई थी, जबकि ग्रुप B के लिए परीक्षा 10 से 16 नवंबर, 2022 तक आयोजित की गई थी।
ग्रुप I के लिए इंटरमीडिएट की परीक्षा 2 नवंबर से 9 नवंबर तक आयोजित की गई थी, जबकि परीक्षा ग्रुप II के लिए 11 नवंबर से 17 नवंबर तक आयोजित की गई थी। इससे पहले दिसंबर में आईसीएआई के सेंट्रल काउंसिल मेंबर (CCM) धीरज खंडेलवाल ने घोषणा की थी कि नतीजे 10 से 15 जनवरी के बीच घोषित किए जाएंगे।
ये भी पढ़ें: पंजाब में कई कारोबारियों के ठिकानों पर ED की Raid
हालांकि, बाद में आईसीएआई ने साफ किया था कि नवंबर 2022 में हुई चार्टर्ड अकाउंटेंट फाइनल और इंटरमीडिएट परीक्षा के नतीजे 10 जनवरी को घोषित किए जाएंगे। आज घोषित हुए सीए इंटरमीडिएट के रिजल्ट में ग्रुप A में कुल 1,00,265 स्टूडेंट्स उपस्थित हुए, जिनमें से 21,244 पास घोषित किए गए हैं।
जबकि ग्रुप B परीक्षा में 79,292 स्टूडेंट्स उपस्थित हुए, जिनमें से 19,380 ने परीक्षा पास की है। हर्ष चौधरी ने सीए फाइनल के रिजल्ट में ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल की है। उन्होंने फाइलन रिजल्ट में 700 में से 618 नंबर हासिल किए हैं।
नशा तस्करों को MLA की चेतावनी, थाने में सरेंडर कर जेल चले जाओ, नहीं तो अंजाम बुरा होगा
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by DailySamvad.com
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए डेली संवाद होम पेज पर विजिट करें। आप हमें फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर भी फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
WhatsApp पर खबरें पढ़ने के लिए "अपना नाम" लिख कर मैसेज करें +91-88475-67663
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by DailySamvad.com
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए डेली संवाद होम पेज पर विजिट करें। आप हमें फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर भी फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
WhatsApp पर खबरें पढ़ने के लिए "अपना नाम" लिख कर मैसेज करें +91-88475-67663