डेली संवाद, जालंधर। DIPS: देश के महान स्वतंत्रता संग्रामी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के शहीदी दिवस पर डिप्स कॉलेज ऑफ एजुकेशन, रड़ा मोड़ के विद्यार्थियों ने याद करके श्रद्धांजलि दी। प्रिंसिपल डॉ. ज्योति गुप्ता की अध्यक्षता में बच्चों ने मिलकर उनके नाम पर पौधा रोपण किया और उनकी देखभाल करने का प्रण लिया।
ये भी पढ़ें: प्रेस क्लब के अध्यक्ष और पत्रकार की गोली मारकर हत्या
इस दौरान बच्चों उनके जीवन से अवगत करवाया गया। टीचर्स ने बच्चों को बताया कि शास्त्री जी ने अपनी प्राथमिक शिक्षा बहुत ही विषम परिस्थितियों में हासिल की थी। 16 साल की उम्र में उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी और असहयोग आंदोलन में शामिल हो गए। जब वह प्रधानमंत्री बने तब इंडिया और पाकिस्तान का युद्ध हुआ जिसमें उन्होंने बड़ी हिम्मत और समझदारी के साथ देश को संभाला।
प्रधानमंत्री का पद संभालने से पहले उन्होंने विभिन्न विभाग जैसे रेल, परिवहन व संचार, वाणिज्य व उद्योग,गृह मंत्री का कार्यभार संभाला। देश के जवानों और किसानों के महत्व और मेहनत से सबको अवगत करवाने के लिए जय जवान जय किसान का नारा भी दिया।
ये भी पढ़ें: पंजाब में कई कारोबारियों के ठिकानों पर ED की Raid
जब देश में अन्न की कमी हुई थी तो उन्होंने अपनी तनख्वाह लेनी बंद कर दी और देश के लोगों से उन्होंने एक दिन का व्रत रखने की अपील की। इस अपील में सभी लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और इस दिन होटल, रेस्टोरेंट भी बंद रहते। प्रिंसिपल डॉ. ज्योति गुप्ता ने कहा 11 जनवरी 1966 में उन्होंने आखिरी सांस ली। वे असाधारण इच्छाशक्ति वाले एक शानदार विचारक थे।
जिन्होंने अपने जीवन में कठिनाईयों को न केवल सफलता तसे पार किया बल्कि अपने लिए हुए निर्णयों से सभी के लिए एक प्रेरणा भी बने। इसलिए हमें उनके जीवन से प्रेरणा लेकर जीवन में कभी भी मुश्किलों से डरना नहीं चाहिए बल्कि उनका पर हिम्मत से सामना करना चाहिए।