Jalandhar News: जालंधर में ट्रेवल एजेंटों ने नकली वीजा लगाकर ठगे 40 लाख रुपए

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: पंजाब में आए दिन ट्रैवल एजेंटों द्वारा ठगी के मामले सामने आते रहते है। ऐसा ही एक मामला जालंधर से सामने आ रहा है। यहां परगट सिंह और शशि नाम के ट्रेवल एजेंटो ने एक व्यक्ति से करीब 40 लाख की ठगी मार कर फरार हो गया है। पीड़ित का नाम बलबीर बताया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: प्रेस क्लब के अध्यक्ष और पत्रकार की गोली मारकर हत्या

बलबीर ने बताया कि एजेंटो ने हमसे 22 लाख कुल रकम ली थी। जिसके बाद उन्होंने हमसे पासपोर्ट भी ले लिया और फिर नकली वीजा की फोटो खींचकर हमें भेज दी। फोटो लेने के बाद जो पहले आधी रकम दी हुई थी। उसके बाद बाकी रकम के लिए भी उन्होंने कहा तो हमने बाकी रकम भी इनको दे दी।

ये भी पढ़ें: पंजाब में कई कारोबारियों के ठिकानों पर ED की Raid

बाद में जब एयर टिकट करवाई तो पहली टिकट फ्रॉड निकली। उसके बाद उन्होंने दूसरी टिकट उन्होंने अपने पैसों से बुक करवाई। जिसको लेकर जब एयरपोर्ट पर पहुंचा तो इमीग्रेशन पर ही उन्होंने बता दिया कि यह वीजा नकली है। जिसके बाद इमीग्रेशन वालों ने कहा कि आप पर कार्रवाई भी की जाएगी। उन्होंने बताया कि जब हमने उन्हें बताया कि हमारे साथ भी फ्रॉड हुआ है, तब उन्होंने हमें वार्निग छोड़ दिया।

नशा तस्करों को MLA की चेतावनी, थाने में सरेंडर कर जेल चले जाओ, नहीं तो अंजाम बुरा होगा

ਨਸ਼ਾ ਤਸਕਰਾਂ ਨੂੰ MLA ਦੀ ਚੇਤਾਵਨੀ। ਨਤੀਜੇ ਭੁਗਤਣ ਲਈ ਤਿਆਰ ਰਹੋ। DailySamvad




728

728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

news website development in jalandhar