Bharat Jodo Yatra: भारत जोड़ो यात्रा में राजा वड़िंग को धक्के, वड़िंग ने इन्हें ठहराया जिम्मेदार

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, लुधियाना। Bharat Jodo Yatra: पंजाब कांग्रेस इकाई के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग (Amrinder Singh Raja Warring) ने एक सम्मेलन आयोजित किया और भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के दौरान उनके साथ हुई धक्का मुक्की के बारे में स्पष्टीकरण दिया।

उन्होंने कहा कि, ”जीवन भर मुझे ऐसे ही पीटा गया, मुझे परवाह नहीं है।” उन्होंने आगे कहा कि, ”मेरे नेता की प्रतिष्ठा को कोई नुकसान नहीं होना चाहिए।” उन्होंने कहा कि मुझे जो धक्का दिया गया है, यह विरोधियों की चाल भी हो सकती है।

ये भी पढ़ें: पंजाब में कई कारोबारियों के ठिकानों पर ED की Raid

सीआरपीएफ गृह मंत्री के अधीन आता है, हो सकता है कि यह जानबूझ कर किया गया हो लेकिन मुझे इन धक्को की परवाह नहीं है। इसके बाद उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में मैं इसी तरह राहुल गांधी से अपने कार्यकर्ताओं को मिलाता रहूंगा।

प्रताप बाजवा की नाराजगी को लेकर राजा वड़िंग ने कहा कि नाराजगी की कोई बात नहीं है। ये सिर्फ मीडिया द्वारा बनाए गए मुद्दे हैं। 19 जनवरी को होने वाली रैली को लेकर आज भी बैठक में प्रताप सिंह बाजवा मौजूद रहे।

राजा वडिंग ने राजनीतिक पार्टियों व संस्थाओं द्वारा लोगों के मुद्दे छोडकर इस मामले में झूठी अफवाह फैलाने का आरोप लगाया था लेकिन शुक्रवार सुबह राजा वडिंग का स्टेंड इससे बिल्कुल अलग नजर आया।

उन्होंने कहा कि वह कोई जन्म से महाराजा या किसी मुख्यमंत्री के परिवार में पैदा नहीं हुए जिसे धक्के नहीं पड़ेंगे बल्कि अब तक धक्के खाकर ही इस मुकाम तक पहुंचे हैं और शायद आगे भी पड़ते रहेंगे क्योंकि वह पार्टी की मजबूती के लिए काम कर रहे वर्कर का हाथ पकड़ कर राहुल गांधी के साथ मिलाने की मुहिम को इसी तरह जारी रखेंगे ।

ये भी पढ़ें: प्रेस क्लब के अध्यक्ष और पत्रकार की गोली मारकर हत्या

सिख सेना के लिए हेलमेट अनिवार्य करने के फैसले पर टिप्पणी करते हुए राजा वड़िंग ने कहा कि ऐसे फैसले क्यों लिए जाते हैं। आरएसएस और बीजेपी की चाल कामयाब नहीं होगी। सिखों के लिए पगड़ी ही उनकी पहचान है। पगड़ी के ऊपर किसी भी तरह का हेलमेट नहीं पहना जा सकता।

आईएएस और पीसीएस अफसरों का मुख्यमंत्री ने लगाई फटकार















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *