Delhi Kanjhawala Case: गृह मंत्रालय के आदेश के बाद 11 पुलिसकर्मी निलंबित, डीसीपी को कारण बताओ नोटिस

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, नई दिल्ली। Delhi Kanjhawala Case: दिल्ली के कंजवाला (Delhi Kanjhawala Case) में अंजलि हादसे में गृह मंत्रालय ने शुक्रवार को दिल्ली पुलिस को इस मामले में धारा 302 जोड़ने का निर्देश दिया। साथ ही 3 पीसीआर वैन और 2 पिकेट में ड्यूटी पर तैनात 11 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें: पंजाब में कई कारोबारियों के ठिकानों पर ED की Raid

मंत्रालय ने जांच में ढिलाई बरतने पर दिल्ली डीसीपी हरिंदर कुमार को कारण बताओ नोटिस भेजा है। बता दें कि हरिंदर कुमार ने कहा था कि यह मामला मर्डर नहीं बल्कि हादसा है। दिल्ली पुलिस की वरिष्ठ अधिकारी शालिनी सिंह ने मामले की जांच रिपोर्ट गृह मंत्रालय को सौंप दी है। इसके बाद मंत्रालय ने पुलिस को ये निर्देश दिए हैं।

कांजवाला कांड में रोहिणी की फॉरेंसिक लैब ने आरोपी के ब्लड सैंपल की रिपोर्ट दिल्ली पुलिस को सौंप दी है। इस रिपोर्ट से ही स्पष्ट हो पाएगा कि घटना की रात आरोपियों ने शराब का सेवन किया था या नहीं। फोरेंसिक लैब ने घटना की रिपोर्ट भी पुलिस को सौंप दी है।

ये भी पढ़ें: प्रेस क्लब के अध्यक्ष और पत्रकार की गोली मारकर हत्या

आरोपियों ने बताया कि हादसे के बाद उन्होंने कई बार कार का यू-टर्न लिया क्योंकि वे बहुत डरे हुए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने यह भी माना है कि कार में तेज म्यूजिक बजने की बात झूठी थी।

आईएएस और पीसीएस अफसरों का मुख्यमंत्री ने लगाई फटकार















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *