Maanvi Gagroo: ‘फोर मोर शॉट्स प्लीज’ स्टार मानवी गगरू ने की सगाई, शेयर की तस्वीर

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, नई दिल्ली। Maanvi Gagroo: पॉपुलर वेब सीरीज ‘फोर मोर शॉट्स प्लीज’ एक्ट्रेस मानवी गगरू (Maanvi Gagroo) ने अपने एक्टिंग टैलेंट से सभी का दिल जीता हुआ है। एक्ट्रेस के इंडस्ट्री में कई फैंस हैं। साथ ही आज हम मानवी के फैंस के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी लेकर आए हैं। मानवी गगरू ने अपने सभी फैंस को चौंका दिया जब उन्होंने घोषणा की कि उन्होंने सगाई कर ली है।

https://www.instagram.com/p/CnWGkA_L-dQ/?utm_source=ig_embed&ig_rid=0de22890-0ab9-4622-b655-1c9cc67d9623

ये भी पढ़ें: पंजाब में कई कारोबारियों के ठिकानों पर ED की Raid

एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी सगाई की अंगूठी दिखाते हुए एक तस्वीर शेयर की और अपनी सगाई होने का खुसाला किया। जैसे ही एक्ट्रेस ने अपनी सगाई की खबर फैंस को दी, सोशल मीडिया पर बधाई की बाढ़ आ गई। उनके इंडस्ट्री के दोस्तों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर उनके चाहने वालों ने भी मानवी गागरू को उनकी आने वाली जिंदगी के लिए बधाई दी।

ये भी पढ़ें: प्रेस क्लब के अध्यक्ष और पत्रकार की गोली मारकर हत्या

एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट की बात करें तो, 37 वर्षीय एक्ट्रेस अब तक कई बेव सीरीज में काम कर चुकी हैं। इनमें ‘टीवीएफ पिचर्स’, ‘टीवीएफ ट्रिपलिंग’, साथ ही ‘उजड़ा चमन’ और ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ जैसी कई फिल्में शामिल हैं। एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत 2007 में डिज्नी शो ‘धूम मचाओ धूम’ से की, और बाद में डिज्नी फिल्म ‘द चीता गर्ल्स: वन वर्ल्ड’ से फिल्मी करियर की शुरुआत की।

आईएएस और पीसीएस अफसरों का मुख्यमंत्री ने लगाई फटकार















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *