Sharad Yadav Death: पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव का निधन, अमित शाह और योगी ने दी श्रद्धांजलि

Daily Samvad
1 Min Read

नई दिल्ली। Sharad Yadav Death: जनता दल युनाइटेड (JDU) के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव का 75 साल की उम्र में निधन हो गया है। दिल्ली के छतरपुर में उनके आवास पर पर्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है। गृहमंत्री अमित शाह, राहुल गांधी, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्‌टर ने उन्हें उनके निवास पहुंचकर श्रद्धांजलि दी।

ये भी पढ़ें: पंजाब में कई कारोबारियों के ठिकानों पर ED की Raid

उनका कल होशंगाबाद के बाबई तहसील के आंखमऊ गांव में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। अमित शाह ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि शरद यादव जी का हमारे बीच न रहना देश के सार्वजनिक जीवन के लिए अपूर्णिय क्षति है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव के निधन पर दुःख व्यक्त किया है।

ये भी पढ़ें: प्रेस क्लब के अध्यक्ष और पत्रकार की गोली मारकर हत्या

शरद यादव के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान और शोक संतप्त परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति!













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *