डेली संवाद, कुराली (एस.ए.एस. नगर, मोहाली)। Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने आज राज्य में शिक्षा, स्वास्थ्य एवं रोजग़ार के क्षेत्र की मुकम्मल कायाकल्प करने का ऐलान करते हुए कहा कि लोक कल्याण के साथ जुड़े कार्यों के लिए फंड की कोई कमी नहीं आने दी जायेगी।
स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र का औचक दौरा करने के मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार लोगों के कल्याण के लिए इन क्षेत्रों की मजबूती के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों को सबसे अधिक प्राथमिकता दी जा रही है, जिससे यह सुनिश्चित बनाया जा सके कि अधिक से अधिक लोग इसका फ़ायदा ले सकें। भगवंत मान ने कहा कि इस नेक कार्य के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जायेगी, क्योंकि यह क्षेत्र सीधे तौर पर लोक कल्याण के साथ जुड़े हुए हैं।
ये भी पढ़ें : क्या राखी सांवत ‘लव-जेहाद’ का शिकार हो गई?
आज के दौरे सम्बन्धी मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे औचक दौरों का मकसद खामियाँ निकालना नहीं है बल्कि लोगों के कल्याण को सुनिश्चित बनाना है। उन्होंने कहा कि ऐसी पहलों का स्पष्ट उद्देश्य मानक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए निचले स्तर पर मौजूद व्यवस्था का पता लगाना है। भगवंत मान ने कहा कि पिछली सरकारों में से किसी भी सरकार ने इन क्षेत्रों की तरफ अपेक्षित ध्यान नहीं दिया, जिस कारण राज्य इन क्षेत्रों में पिछड़ गया।
मुख्यमंत्री ने कुराली के स्वास्थ्य केंद्र को मुकम्मल रूप में सुधारने का ऐलान करते हुए कहा कि यहाँ लोगों को मानक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाएंगी। उन्होंने कहा कि इस केंद्र को अति-आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जायेगा, जिससे लोगों को किसी भी किस्म की मुश्किल का सामना ना करना पड़े। भगवंत मान ने कहा कि राज्य सरकार यह सुनिश्चित बनाने के लिए प्रतिबद्ध है कि लोगों को आधुनिक स्वास्थ्य सेवाएं उनके द्वार पर ही मिल सकें।
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि आम आदमी क्लीनिकों के रूप में राज्य में एक नयी क्रांति आई है, जिसमें लोग बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि 27 जनवरी तक राज्यभर में ऐसे 500 क्लीनिक चालू हो जाएंगे। भगवंत मान ने बताया कि इन क्लीनिकों में लोगों को मुफ़्त क्लीनिकल टैस्टों के साथ-साथ जाँच और इलाज की सुविधाएं भी मुफ़्त दी जाएंगी।
ये भी पढ़ें: भारत जोड़ो यात्रा में पैदल चल रहे सांसद की मौत
इसी तरह मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार राज्य के लगभग हर जिले में नए मेडिकल कॉलेज भी खोल रही है। उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पतालों में बुनियादी ढांचे को अपग्रेड किया जा रहा है, जिससे वह सिफऱ् रैफऱल सैंटरों के तौर पर काम ना करें। भगवंत मान ने कहा कि किसी भी इमरजैंसी की स्थिति में शुरुआती पल बहुत महत्वपूर्ण होते हैं जिस कारण इस समय में लोगों की कीमती जानें बचाने को सुनिश्चित बनाना है।
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि शिक्षा एवं स्वास्थ्य क्षेत्र की मज़बूती से राज्य में रोजग़ार के नए अवसर भी पैदा होंगे। उन्होंने कहा कि इन प्रयासों से राज्य के नौजवानों के अन्य देशों में जाने के रुझान को रोकने में भी मदद मिलेगी। भगवंत मान ने कहा कि राज्य सरकार नौजवानों की अथाह ऊर्जा को सकारात्मक दिशा में इस्तेमाल करने के लिए अथक प्रयास कर रही है। इस मौके पर मुख्यमंत्री के साथ कैबिनेट मंत्री अनमोल गगन मान और अन्य भी मौजूद थे।
दारा सिंह का पोता फतेह रंधावा ‘अखाड़े’ के लिए तैयार
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by DailySamvad.com
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए डेली संवाद होम पेज पर विजिट करें। आप हमें फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर भी फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
WhatsApp पर खबरें पढ़ने के लिए "अपना नाम" लिख कर मैसेज करें +91-88475-67663
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by DailySamvad.com
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए डेली संवाद होम पेज पर विजिट करें। आप हमें फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर भी फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
WhatsApp पर खबरें पढ़ने के लिए "अपना नाम" लिख कर मैसेज करें +91-88475-67663