डेली संवाद, पंजाब। Punjab News: विदेशों में पंजाबी युवकों के साथ हादसे होते ही रहते हैं। आए दिन कोई न कोई पंजाबी युवक किसी न किसी हादसे का शिकार हो जाता है। वहीं उनके परिवार वालों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ता है। ऐसा ही हादसा फिरोजपुर के एक युवक के साथ हुआ है।
ये भी पढ़ें: भारत जोड़ो यात्रा में पैदल चल रहे सांसद की मौत
मृतक की पहचान कुणाल चोपड़ा (Kunal Chopra) के रूप में हुई है। वह केवल 21 साल के थे। कुणाल पिछले साल स्टडी वीजा पर ऑस्ट्रेलिया गया था। मिली जानकारी के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया की राजधानी कैनबरा के पास एक हादसा हुआ, जिसमें भारतीय मूल के कुणाल चोपड़ा की मौत हो गई।
ये भी पढ़ें : क्या राखी सांवत ‘लव-जेहाद’ का शिकार हो गई?
मिली जानकारी के मुताबिक कुणाल जब काम के बाद अपनी गाड़ी से घर लौट रहा था तो उसका एक्सीडेंट हो गया। उनकी गाड़ी एक ट्रक से टकरा गई, जिससे उनकी मौत हो गई। कुणाल की मौत से पूरे परिवार में मातम का माहौल है और उनका रो-रोकर बुरा हाल है।
दारा सिंह का पोता फतेह रंधावा फिल्मी अखाड़े के लिए तैयार, पापा विन्दू दारा सिंह ने कही ये बात
https://youtu.be/z9hC-ZIlWyY






