डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: क्रिमिनल और वुमेनाइजर नेचर के लोगों को क्लब की हिस्सेदारी बेचने और क्लब में अनैतिकता और अराजकता को बढ़ावा दिए जाने के कारण हाल ही में नए खुले नाइट क्लब की सिटी पाटर्नरशिप का ब्रेकअप हो गया है।
ये भी पढ़ें: भारत जोड़ो यात्रा में पैदल चल रहे सांसद की मौत
खबर मिली है कि 50-50 की पाटर्नरशिप के पैट्रन पर चंडीगढ़ के क्लब चेन संचालक शहर के साथ “पत्ती” डालने वाले एक बड़े घराने ने क्लब आपरेट करने से इंकार कर दिया है। सिटी से प्रोमोशनल पाटर्नर मैडम ने अपना शेयर वापिस लेने के फैंसले की पुष्टि की है।
उनके मुताबिक क्लब संचालक पाटर्नर ने अपने 50 प्रतिशत शेयर बिना सहमति से शहर के कुछ ऐसे लोगों को बेचे जिनके साथ वो काम नहीं कर सकती क्योंकि उनमें कुछ क्रिमिनल और कुछ गंदा धंधा करने की नेचर के लोग शामिल है।
वहीं, क्लब में महिलाओं का सम्मान एकाएक घटने और देररात तक क्लब का संचालन किए जाने पर आपत्ति जताने के बावजूद कोई सुधार न होने से वो हताहत हो चुकी थी और खुद को कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए सिक्युर करना चाहती थी।
बता दें कि यह पाटर्नरशिप बीते साल हुई थी और सिटी में साल 2022 के अंत में यह क्लब खोला गया था। जिक्रयोग है कि क्लब ओपनिंग के दौरान ही पाटर्नरों ने क्लब में क्रिमिनल्स की एंट्री खोल दी थी जिससे क्लब में काफी बड़ा विवाद हो गया था। मामला पुलिस के ध्यान में भी आया था लेकिन पुलिस ने दोनों पक्षों के मध्य सुलह होने के कारण वार्निंग देकर छोड़ दिया था।
ये भी पढ़ें : क्या राखी सांवत ‘लव-जेहाद’ का शिकार हो गई?
सूत्र बताते हैं कि उस घटना के बाद सिटी पाटर्नर महिला को पता चला कि चंडीगढ़ वाले आधे हिस्से के पाटर्नर ने बिना उनकी जानकारी और सहमति से अपने शेयर कुछ ऐसे लोगों को बेच दिए हैं जिनको समाज बिल्कुल पसंद नहीं करता क्योंकि वो असामाजिक तत्वों की श्रृंख्ला में जाने जाते हैं।
पता चला है कि कुछ दिन पहले भी उनमें एक नए बने हिस्सेदार ने दारू पीकर क्लब में महिलाओं के साथ अश्लील हरकत की थी जिसके बाद उसको भगाया गया था जिसके बाद यह बड़ा कदम उठाया गया।
बहरहाल, शहर के नाइट क्लब से जुड़ी इस बड़ी खबर के सामने आने के बाद क्लब से जुड़े और भी किस्से सामने आने की प्रबल संभावना है क्योंकि अभी तक शहर के कुछ लोग और मीडिया वाले उस महिला पाटर्नर के कारण ही क्लब गतिविधियां पर ज्यादा गौर नहीं कर रहे थे।
मगर तय है कि यह खबर बाहर आने के बाद क्लब से जुड़ी हर खबर चर्चा का विषय बना करेगी। अब देखना यह भी शेष होगा कि क्लब शेयर निकालने वाली महिला पाटर्नर अब नया क्लब बनाएगी या नहीं।
दारा सिंह का पोता फतेह रंधावा फिल्मी अखाड़े के लिए तैयार, पापा विन्दू दारा सिंह ने कही ये बात
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by DailySamvad.com
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए डेली संवाद होम पेज पर विजिट करें। आप हमें फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर भी फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
WhatsApp पर खबरें पढ़ने के लिए "अपना नाम" लिख कर मैसेज करें +91-88475-67663
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by DailySamvad.com
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए डेली संवाद होम पेज पर विजिट करें। आप हमें फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर भी फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
WhatsApp पर खबरें पढ़ने के लिए "अपना नाम" लिख कर मैसेज करें +91-88475-67663