डेली संवाद, जालंधर। Punjab News: जीआईएल (GIL) बिजनेस एंटरप्रेन्योर क्लब की तरफ से लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (LPU) में भव्य कार्यक्रम 16 जनवरी को आयोजित किया जा रहा है। इसमें नामी उद्योगपति शामिल होंगे और अपने सफल बिजनेस एंटरप्रेन्योर बनने की यात्रा के अनुभवों को भी सांझा करेंगे।
ये भी पढ़ें: भारत जोड़ो यात्रा में पैदल चल रहे सांसद की मौत
इस भव्य आयोजन में मुख्यातिथि LPU के चांसलर और राज्य सभा सांसद डा. अशोक कुमार मित्तल, विशेष अतिथि प्रसिद्ध उद्योगपति शैशव मित्तल होंगे। डा. अशोक मित्तल जीआईएल के बिजनेस टायकून को अपनी यात्रा के अनुभवों को सांझा करते हुए सभी को प्रेरित करेंगे। इस आयोजन के दौरान जीआईएल चैप्टर पंजाब किंग्स का गठन किया जाएगा।
जीआईएल चैप्टर पंजाब किंग्स की शुरूआत जीआईएल चैप्टर पंजाब के अध्यक्ष निमिष मलिक ने पंजाब के उद्यमियों की बेहतरीन टीम के साथ की है। इसमें कंजर्न फार्मा लिमिटेड मैसर्स की एमडी सीमा महाजन, जीआईएल पंजाब किंग्स के कप्तान और मैसर्स के एमडी पुनीत गर्ग डैमसन ग्रुप वाइस कैप्टन और जीआईएल में सदस्य के तौर पर सज्जन प्रिसिजन कास्टिंग्स के एमडी विक्रम छाबड़ा शामिल हैं।
ये भी पढ़ें : क्या राखी सांवत ‘लव-जेहाद’ का शिकार हो गई?
बता दें कि जीआईएल बिजनेस एंटरप्रेन्योर क्लब एक गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) है। संगठन विशेषाधिकार प्राप्त उद्यमियों के लिए उनके व्यक्तिगत और व्यावसायिक जीवन में उनके विकास के लिए सहकर्मी कोचिंग की अवधारणा के तहत काम कर रहा है।
जीआईएल की स्थापना रवि गुप्ता की तरफ से 2021 में सह संस्थापक परमवीर जैन, अमर खुराना, अनिल सोमानी और निमिश मलिक के साथ अन्य सदस्य ने मिलकर दिल्ली से की थी। जो वट वृक्ष का रूप लेते हुए कोलकाता सहित अन्य राज्यों में भी फैल चुका है।
जीआईएल का उद्देश्य
जीआईएल के अनुसार है कि प्रत्येक उद्यमी के पास विशाल अनुभव होता है और अपने सर्वश्रेष्ठ अनुभव प्राप्त करने के लिए जीआईएल चैप्टर पंजाब किंग ने उद्यमियों की साप्ताहिक ऑफलाइन और ऑनलाइन बैठकें शुरू की हैं।
उनकी बैठकों के दौरान सहकर्मी कोचिंग की अवधारणा जहां वे अपने नवीन विचारों और अनुभव को साझा करेंगे। इसकी सफलता पर एक गतिशील भूमिका निभाने जा रहे हैं। हम दुनिया भर में जीआईएल एंटरप्रेन्योर क्लब का विस्तार करने की उम्मीद कर रहे हैं और जल्द ही विभिन्न अध्याय खोलेंगे।
दारा सिंह का पोता फतेह रंधावा फिल्मी अखाड़े के लिए तैयार, पापा विन्दू दारा सिंह ने कही ये बात
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by DailySamvad.com
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए डेली संवाद होम पेज पर विजिट करें। आप हमें फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर भी फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
WhatsApp पर खबरें पढ़ने के लिए "अपना नाम" लिख कर मैसेज करें +91-88475-67663
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by DailySamvad.com
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए डेली संवाद होम पेज पर विजिट करें। आप हमें फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर भी फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
WhatsApp पर खबरें पढ़ने के लिए "अपना नाम" लिख कर मैसेज करें +91-88475-67663