डेली संवाद, जालंधर। Santokh Singh Chaudhary Death: भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के दौरान दिल का दौरा पड़ने से कांग्रेस सांसद संतोख सिंह चौधरी का निधन हो गया है। उनका आज रविवार को जालंधर में उनके पैतृक गांव धालीवाल में अंतिम संस्कार हुआ। इस मौके पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी सांसद संतोख सिंह चौधरी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
ये भी पढ़ें: भारत जोड़ो यात्रा में पैदल चल रहे सांसद की मौत
सांसद रहे 76 वर्षीय संतोख सिंह का शनिवार को पंजाब के फिल्लौर में निधन हो गया था। उनकी मृत्यु के बाद भारत जोड़ो यात्रा को 24 घंटे के लिए स्थगित कर दिया गया है। दरअसल, यात्रा के दौरान संतोख चौधरी बेहोश हो गए थे, जिसके बाद उन्हें फगवाड़ा के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया था, जहां डाक्टरों द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया था।
Jalandhar, Punjab | Congress MP Rahul Gandhi pays last respects to Santokh Singh Chaudhary, the party's MP who passed yesterday in Ludhiana. Chaudhary collapsed while walking during Bharat Jodo Yatra and was rushed to a hospital and passed away later. pic.twitter.com/puWPgr6e2z
— ANI (@ANI) January 15, 2023
ये भी पढ़ें : क्या राखी सांवत ‘लव-जेहाद’ का शिकार हो गई?
राहुल गांधी ने संतोख सिंह चौधरी की मृत्यु पर कहा कि वह मेहनती नेता और पार्टी का मजबूत स्तंभ थे। उन्होंने शनिवार को संतोख सिंह के परिवार से मुलाकात भी की। संतोख सिंह कि मृत्यु पर मुख्यमंत्री भगवंत मान, पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल समेत कई नेताओं ने पार्टी लाइन से ऊपर उठकर चौधरी के निधन पर दुख व्यक्त किया।
दारा सिंह का पोता फतेह रंधावा ‘अखाड़े’ के लिए तैयार
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by DailySamvad.com
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए डेली संवाद होम पेज पर विजिट करें। आप हमें फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर भी फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
WhatsApp पर खबरें पढ़ने के लिए "अपना नाम" लिख कर मैसेज करें +91-88475-67663
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by DailySamvad.com
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए डेली संवाद होम पेज पर विजिट करें। आप हमें फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर भी फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
WhatsApp पर खबरें पढ़ने के लिए "अपना नाम" लिख कर मैसेज करें +91-88475-67663