डेली संवाद, पंजाब। Punjab News: पंजाब के लुधियाना में पखोवाल रोड से पुलिस ने चोरी के 5 ट्रैक्टर बरामद किए हैं। ये ट्रैक्टर उन लोगों के हैं जिन्होंने बैंक की किस्त जमा नहीं की। आरोपी इनसे ट्रैक्टर जब्त कर पंजाब लाकर बेचते थे। इस मामले में सदर थाना पुलिस ने एक लॉ ग्रेजुएट को गिरफ्तार किया है। आरोपी अपने भाई और दोस्त की मदद से ट्रैक्टर चोरी कर रहा था।
ये भी पढ़ें : क्या राखी सांवत ‘लव-जेहाद’ का शिकार हो गई?
आरोपी की पहचान राजिंदरपाल सिंह निवासी गांव नारंगवाल कलां के रूप में हुई है। पुलिस ने इस मामले में गुजरात के गोधरा के रहने वाले उसके भाई और उसके एक दोस्त को भी नामजद किया है, जिन्हें अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है। एएसआई गुरमीत सिंह ने बताया कि आरोपी अब तक 6 ट्रैक्टर चोरी कर चुके हैं, जिनमें से 5 बरामद कर लिए गए हैं।
आरोपियों ने ट्रैक्टर को उत्तर प्रदेश के एक किसान को बेच दिया था। राजिंदरपाल को पखोवाल रोड स्थित गांव खीरी चौक से गिरफ्तार किया गया। उसका भाई सुखजिंदरपाल और एक दोस्त ट्रैक्टर बेचने वाली एजेंसी में काम करते हैं। समय पर किश्त नहीं देने वालों को आरोपी पहचान कर वाहनों को सीज कर देते थे। आरोपी एजेंसी को सूचना देने के बजाय पंजाब लाकर किसानों को बेच देते थे।
ये भी पढ़ें: भारत जोड़ो यात्रा में पैदल चल रहे सांसद की मौत
एएसआई ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। आरोपी के खिलाफ सदर थाने में आईपीसी की धारा 379, 411 के तहत मामला दर्ज किया गया है। राजिंदरपाल सिंह ने विदेशी यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है। वह शराब का आदी है। शराब की जरूरत पूरी करने के लिए उसने अपराध करना शुरू कर दिया।
दारा सिंह का पोता फतेह रंधावा ‘अखाड़े’ के लिए तैयार
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by DailySamvad.com
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए डेली संवाद होम पेज पर विजिट करें। आप हमें फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर भी फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
WhatsApp पर खबरें पढ़ने के लिए "अपना नाम" लिख कर मैसेज करें +91-88475-67663
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by DailySamvad.com
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए डेली संवाद होम पेज पर विजिट करें। आप हमें फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर भी फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
WhatsApp पर खबरें पढ़ने के लिए "अपना नाम" लिख कर मैसेज करें +91-88475-67663