Punjab News: विदेश भेजने के नाम पर 12 लाख रुपए की ठगी, इमिग्रेशन कंपनी के MD समेत 2 के खिलाफ FIR

Daily Samvad
1 Min Read
Fraud Travel Agent

पटियाला। Punjab News: पंजाब से विदेश भेजने के नाम पर रोजाना ठगी हो रही है। बावजूद इसके सरकार फर्जी इमीग्रेशन और ट्रेवल एजैंटों के खिलाफ कोई ठोस कार्ऱवाई नहीं कर पा रही है। ताजा मामला पटियाला का है, जहां साउथ कोरिया भेजने के नाम पर 12 लाख रुपए की ठगी हुई है।

य़े भी पढ़ें: पंजाब में SGPC के प्रधान पर हमला, लोगों ने किया पथराव

जानकारी के मुताबिक साउथ कोरिया का वीजा लगवाने के नाम पर पटियाला के दो नौजवानों से सेक्टर-35 स्थित इमिग्रेशन कंपनी के एम.डी. सहित दो लोगों ने 12 लाख की ठगी की। इसके बाद आरोपियों ने नौजवानों से पैसे ले कर उन्हें फर्जी वीजा और फर्जी टिकटें थमा दी।

ये भी पढ़ें: भारत जोड़ो यात्रा में पैदल चल रहे सांसद की मौत

नौजवानों को ठगी का अहसास हुआ तो पटियाला निवासी गगनदीप और उसके दोस्त हरदीप ने मामले की शिकायत पुलिस को दी। मामले की जांच करते हुए सेक्टर-36 थाना पुलिस ने इमिग्रेशन कंपनी के एम.डी. प्रशांत और रमनदीप सिंह उर्फ रजत निवासी रामपुरा रोड स्थित कॉलोनी बठिंडा के खिलाफ धोखाधड़ी और साजिश रचने की धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया।

कौंसलर पति की गुंडागर्दी, पटवारी को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

ਕੌਂਸਲਰ ਪਤੀ ਦੀ ਗੁੰ@ਡਾਗਰਦੀ, ਪਟਵਾਰੀ ਨੂੰ ਕੁਟੀਆ, ਮਾਮਲਾ ਦਰਜ || Gurdaspur News #gurdaspur













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *