डेली संवाद, जालंधर। Haveli Jalandhar: जालंधर नगर निगम ने हवेली रेस्टोरेंट चेन के मालिक सतीश जैन और उमेश के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने जा रहा है। नगर निगम की एटीपी पूजा मान ने सतीश जैन और उमेश के खिलाफ एफआईआऱ दर्ज करवाने के लिए कमिश्नर अभिजीत कपलीश को पत्र लिखा है।
नगर निगम जालंधर की एटीपी पूजा मान ने कमिश्नर अभिजीत कपलीश को पत्र लिख कर कहा है कि हवेली रेस्टोरेंट के मालिक सतीश जैन और उमेश ने सरकारी काम में बाधा डाला और सरकारी गाड़ी को तुड़वा दिया। सरकारी मुलाजिमों पर हमला भी करवाया है। इसे लेकर सरकारी मुलाजिमों में रोष है।
य़े भी पढ़ें: पंजाब में SGPC के प्रधान पर हमला, लोगों ने किया पथराव
आपको बता दें कि पिछले दिनों नगर निगम की टीम ने 66 फुटी रोड पर क्यूरो माल में बन रही हवेली पर बुलडोजर चलाया था। एटीपी पूजा मान ने इससे पहले हवेली के मालिक सतीश जैन को नोटिस भेजा था, क्योंकि हवेली का कुछ हिस्सा अवैध रूप से पार्किंग में बनाया गया था, जिसका नक्शा पास नहीं थी।
इस नोटिस के बाद जब हवेली के मालिक ने निर्माण नहीं रोका तो एटीपी पूजा मान और उनकी टीम बुलडोजर लेकर हवेली के अवैध निर्माण को गिराने पहुंच गई। इस दौरान हवेली के लोगों ने विरोध किया और सरकारी मुलाजिमों और गाड़ी पर हमला कर गिया। जिससे गाड़ी के शीशे टूट गए थे। एमटीपी नीरज भट्टी ने कहा है कि एटीपी पूजा मान की शिकायत पर हवेली के मालिक समेत चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखा गया है।
ये भी पढ़ें: भारत जोड़ो यात्रा में पैदल चल रहे सांसद की मौत
उधर, हवेली रेस्टोरेंट के मालिक सतीश जैन ने कहा है कि हमने किसी भी तरह से कोई बाधा नहीं डाला। एटीपी और उनकी टीम ने कार्रवाई की तो मौके पर वह नहीं थे। बाद में पता चला तो वे गए थे, लेकिन वे पीछे थे। हमने न तो किसी सरकारी काम में बाधा डाला है, न ही किसी मुलाजिम पर हमला करवाया व गाड़ी तुड़वाई।