डेली संवाद, चंडीगढ़। Yograj Singh Cricket Academy: योगराज सिंह क्रिकेट अकादमी की तरफ से डीएवी कालेज सेक्टर 10 में चल रहे दस दिवसीय ट्रेनिंग कैंप के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर एम्मानुएल बेंजामिन ने खिलाड़ियों को गुरुमंत्र दिए।
ये भी पढ़ें: भारत जोड़ो यात्रा में पैदल चल रहे सांसद की मौत
पूर्व क्रिकेटर योगराज राज सिंह की मौजूदगी में आल राउंडर क्रिकेटर एम्मानुएल बेंजामिन ने कैम्प में शामिल खिलाड़ियों को बताया कि जब आप फील्डिंग कर रहे होते है तो आपका ध्यान सिर्फ बॉल और पिच पर केंद्रित होना चाहिए। इसके आलावा उन्होंने बल्लेबाजी कर रहे खिलाड़ियों को परामर्श दिय कि वह रन को चुराना सीखे न कि चौके छक्के पर ही ध्यान केंद्रित करें।
उन्होंने इस बात पर बल दिया कि खिलाड़ियों को सबसे ज्यादा अपनी फिटनेस पर ध्यान देना चाहिए। इस दौरान योगराज सिंह ने खिलाड़ियों को खेल के दौरान कैसे अपने आप को फिट रखना है उसकी ट्रेनिंग भी दी। उन्होंने बच्चों से कहा कि अगर आपकी सेहत फिट है तो ही आप हिट हैं।
य़े भी पढ़ें: पंजाब में SGPC के प्रधान पर हमला, लोगों ने किया पथराव
इस अवसर पर योगराज सिंह और एम्मानुएल बेंजामिन ने अपने ज़माने के क्रिकेट मैच के दौरान घटित यादगारों को बच्चों के साथ साझा किए। इस अवसर पर सुखराज सिंह, पुनीत सिंह नीना बुंदेला, अमितोज गर्ग, शम्भू सिंह विशेष रूप से उपस्थित थे।
MLA रमन अरोड़ा निकले ‘छुपे रुस्तम’, अकाली-BJP और कांग्रेस को दे दिया झटका







