डेली संवाद, चंडीगढ़। Sports News: योगराज सिंह क्रिकेट अकादमी (Yograj Singh Cricket Academy) की तरफ से चंडीगढ़ के डीएवी कॉलेज सेक्टर-10 में 10 दिवसीय क्रिकेट ट्रेनिंग कैम्प का शुभारम्भ हो गया। इस कैम्प में देश और विदेश के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। इस कैम्प के आयोजन सम्बन्धी पूर्व क्रिकेटर एवं अदाकार योगराज सिंह (Yograj Singh) ने बताया कि उनका मकसद है कि खिलाड़ियों में छुपी प्रतिभा को निखारें।
ये भी पढ़ें: भारत जोड़ो यात्रा में पैदल चल रहे सांसद की मौत
योगराज सिंह ने कहा कि उनका मकसद क्रिकेट में ऐसे नए खिलाड़ी को तराशना है जो देश का नाम पूरी दुनिया में रोशन कर सकें। योगराज सिंह का मानना है कि आजकल के कोच बच्चों को कैसी ट्रेनिंग देनी चाहिए उस पर अपना फोकस ही नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने बताया कि यह कैम्प इन्ही टेक्निकल बातों को ही बच्चों को सिखाया जा रहा है जिससे उनकी तकनीकी खामियां दूर हो सकें।
उन्होंने बताया कि हर बच्चे का अपना प्राकृतिक अंदाज है और उस अंदाज को ही सही दिशा देने पर बल दिया जायेगा। जिससे वह क्रिकेट में अपना शानदार प्रदर्शन कर सके। बच्चों को गुरुमंत्र देते हुए योगराज सिंह ने बताया कि ‘बच्चों को खेलते समय अपने सिर को स्थिर रखना चाहिए जो बहुत महत्वपूर्ण है हर शॉट को खेलने के लिए।
य़े भी पढ़ें: पंजाब में SGPC के प्रधान पर हमला, लोगों ने किया पथराव
उन्होंने बताया कि हर बच्चे को बॉल को हेलमेट पर खाना सीखना चाहिए। उन्होंने बताया कि अगर आप फ्रंटफुट पर 80 माइल्स -90 माइल्स कि स्पीड से बॉल को खेल रहें है तो आपका फुट आगे निकलना चाहिए। इस कैंप के शुभारम्भ पर विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोग शामिल हुए, जिनमे सुखराज सिंह, पुनीत सिंह, नीना बुंदेला, अमितोज गर्ग आदि शामिल थे।
पं. धीरेंद्र शास्त्री के चमत्कारों से जुड़े विवाद की कहानी, कभी एक वक्त का खाना मिलना था मुश्किल







