डेली संवाद, जालंधर। Mohalla Clinics: पंजाब सरकार द्वारा मोहल्ला क्लीनिक खोलने को लेकर आम आदमी पार्टी द्वारा चल रही हाईप्रोफाइल ब्रैंडिंग प्रचार प्रसार करने को लेकर जालंधर भाजपा के महामंत्री अशोक सरीन हिक्की (एडवोकेट) व अमरजीत गोल्डी ने तीखे शब्दों मे हमला बोलकर सरकार की कारगुजारी एवं दावों पर जालंधर मे सवाल खड़े कर दिये हैं।
ये भी पढ़ें: भारत जोड़ो यात्रा में पैदल चल रहे सांसद की मौत
पिछले कई दिनों से कैंट विधानसभा के अंर्तगत आते गढ़ा निवासी सरकार द्वारा पुरानी चल रही रोज़ाना करीब 200 मरीजों वाले फ़ैमिली हेल्थ सेंटर को बंद कर उसी जगह पर नया मोहल्ला क्लीनिक खोलने की तैयारी कर रही है। जिसको लेकर इलाके की महिलाओं, बजुर्गों व बच्चे पक्का धरना लगाकर बैठे हुए हैं।
भाजपा के महामंत्री अशोक सरीन हिक्की ने कहा कि बदलवाव का नारा लगाकर लोगों को सुरक्षा सुविधा देने के नाम पर वोट लेने वाली आम आदमी पार्टी ने पंजाब के लोगों के साथ धोखा किया है। दूसरा अब सरकार बनाने से पहले जनता से किए वादे पूरे नहीं होते देख राजनीति के लिए आम आदमी पार्टी पिछले लंबे समय से अच्छी तरह से इलाज के लिए चल रही डिस्पैंसरियों फ़ैमिली हेल्थ सेंटर जिसमे महिला व पुरुष डॉक्टर तैनात है। उसको बंद कर राजनैतिक लाभ लेने के लिए मोहल्ला क्लीनिक खोलने के दिखावे कर रही है।
य़े भी पढ़ें: पंजाब में SGPC के प्रधान पर हमला, लोगों ने किया पथराव
इस अवसर पर महामंत्री अमरजीत गोल्डी ने कहा राजनीति से ऊपर उठ भाजपा जनता के अधिकारों की लड़ाई सबके साथ मिल कर लड़ेगी। इस विषय को तुरंत भाजपा हाईकमान के ध्यान मे लाया जायेगा ताकि किसी से लोगों से धक्केशाही ना हो सके। इस मौके पर पार्षद प्रभदयाल, पूर्व पार्षद कृपाल पाली, पूर्व पार्षद सत्या भगत, नेता सन्नी भगत, शाम दयाल, अरुण निक्का, कमल काला, गुरदयाल रत्तन आदि मौजूद थे।
MLA रमन अरोड़ा निकले ‘छुपे रुस्तम’, अकाली-BJP और कांग्रेस को दे दिया झटका
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by DailySamvad.com
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए डेली संवाद होम पेज पर विजिट करें। आप हमें फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर भी फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
WhatsApp पर खबरें पढ़ने के लिए "अपना नाम" लिख कर मैसेज करें +91-88475-67663
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by DailySamvad.com
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए डेली संवाद होम पेज पर विजिट करें। आप हमें फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर भी फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
WhatsApp पर खबरें पढ़ने के लिए "अपना नाम" लिख कर मैसेज करें +91-88475-67663