डेली संवाद, चंडीगढ़/अमृतसर। Punjab News: मुख्यमंत्री भगवंत मान के दिशा-निर्देशों पर नशों के विरुद्ध जारी जंग के अंतर्गत एक और बड़ी सफलता दर्ज करते हुये पंजाब पुलिस ने सीमा सुरक्षा बल (BSF) के साथ सांझा आपरेशन के दौरान शनिवार और रविवार की बीच का रात को बार्डर चौकी (बी.ओ.पी.) कक्कड़ के क्षेत्र में चलाई तलाशी मुहिम के अंतर्गत 5 किलो हेरोइन के साथ लदे एक आधुनिक हैकसाकापटर ड्रोन को ढेर कर दिया।
ये भी पढ़ें: भारत जोड़ो यात्रा में पैदल चल रहे सांसद की मौत
डायरैक्टर जनरल आफ पुलिस (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव ने कहा कि दो महीनों से भी कम समय में नष्ट किया गया यह छटा ड्रोन है। उन्होंने बताया कि 10 लाख रुपए की कीमत वाले इस हाईब्रिड 6-विंगड ड्रोन को अमरीका और चीन में तैयार किये पुर्जों के साथ असैंबल किया गया और यह लम्बे समय तक चलने वाले बैटरी बेकअप और इनफरारैड्ड आधारित नाइट विजन कैमरा और जी. पी. एस. सिस्टम समेत हाई-टेक विशेषताओं के साथ लैस है।
डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि शनिवार और रविवार की बीच का रात को भारत-पाक सरहद पर ड्रोन की हलचल को देखते हुये अमृतसर ग्रामीण जिले की पुलिस टीमों ने तुरंत बीएसएफ से इस सम्बन्धी जानकारी सांझा की और सांझे तौर पर गाँव कक्कड़, जो भारत-पाक सरहद से सिर्फ़ 2 किलोमीटर की दूरी पर है, के क्षेत्र में गहराई से तलाशी मुहिम चलाई।
उन्होंने कहा कि पुलिस टीमों ने ड्रोन को ढेर करने के लिए ए. के.-47 से लगभग 12 बर्स्ट फायर किये। इस सम्बन्धी और जानकारी देते हुये सीनियर पुलिस कप्तान (एस.एस.पी.) अमृतसर ग्रामीण स्वप्न शर्मा ने बताया कि पुलिस ने मौके से भागने की कोशिश कर रहे दो व्यक्तियों को काबू कर लिया।
य़े भी पढ़ें: पंजाब में SGPC के प्रधान पर हमला, लोगों ने किया पथराव
उन्होंने कहा कि ड्रोन के द्वारा इस खेप भेजने वाले पाक समग्गलरों और उनके भारतीय साथियों, जिन्होंने ड्रोन के द्वारा भेजी हेरोइन की यह खेप प्राप्त करनी थी, के बारे पता लगाने के लिए जांच की जा रही है। इसी दौरान थाना लोपोके अमृतसर ग्रामीण में एन. डी. पी. एस. एक्ट की धाराओं 21, 23 और 28 और एअरक्राफट एक्ट की धाराओं 10, 11 और 12 के अंतर्गत मुकदमा नंबर 12 तारीख़ 22/1/ 2023 दर्ज किया गया है।
दो महीनों में 6 ड्रोन बरामद
- 29 नवंबर, 2022ः तरन तारन के खेमकरन में बार्डर चौकी ( बी. ओ. पी.) हरभजन के अधिकार क्षेत्र में 6.68 किलो हेरोइन के छह पैकेट लेजा रहा हैकसाकापटर ड्रोन बरामद किया गया।
- 30 नवंबर, 2022ः तरन तारन के खालड़ा के गाँव वण तारा सिंह के इलाके में से एक टूटा हुआ कवाडकापटर ड्रोन बरामद किया गया।
- 2 दिसंबर 2022ः तरन तारन के खेमकरन क्षेत्र से 5.60 किलो हेरोइन के पाँच पैकेट लेजा रहा हैकसाकापटर ड्रोन निर्यात किया।
- 4 दिसंबर, 2022ः तरनतारन में बार्डर चौकी ( बीओपी) कालिया के क्षेत्र में से 3.06 किलो वज़नी हेरोइन के तीन पैकेट के साथ लदा एक कवाडकापटर ड्रोन बरामद किया गया।
- 25 दिसंबर, 2022ः अमृतसर ग्रामीण पुलिस की तरफ से 10 किलो हेरोइन समेत यूएसए का बना 20 लाख रुपए की कीमत का डीजेआई सीरीज हाई-टेक ड्रोन किया बरामद।
- 22 जनवरी, 2023ः अमृतसर ग्रामीण के बीओपी कक्कड़ के इलाके से 5 किलो हेरोइन लेकर जा रहा हैकसाकापटर हाईटेक ड्रोन बरामद किया गया।
MLA रमन अरोड़ा निकले ‘छुपे रुस्तम’, अकाली-BJP और कांग्रेस को दे दिया झटका
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by DailySamvad.com
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए डेली संवाद होम पेज पर विजिट करें। आप हमें फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर भी फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
WhatsApp पर खबरें पढ़ने के लिए "अपना नाम" लिख कर मैसेज करें +91-88475-67663
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by DailySamvad.com
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए डेली संवाद होम पेज पर विजिट करें। आप हमें फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर भी फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
WhatsApp पर खबरें पढ़ने के लिए "अपना नाम" लिख कर मैसेज करें +91-88475-67663