डेली संवाद चंडीगढ़। School Holiday: देश के 74वें गणतंत्र दिवस (74th Republic Day) के मौके पर कल पंजाब के स्कूलों में छुट्टी का ऐलान किया गया है। ज्ञात हो कि विधानसभा अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवा आज लुधियाना में जिला स्तरीय कार्यक्रम में शामिल हुए।
ये भी पढ़ें: भारत जोड़ो यात्रा में पैदल चल रहे सांसद की मौत
उन्होंने गणतंत्र दिवस परेड सहित रंगारंग कार्यक्रमों में भाग लेने वाले स्कूलों के लिए 27 जनवरी को अवकाश की घोषणा की है। सूत्रों से मिली जानकरी के मुताबिक पंजाब के अन्य जिलों में गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लेने वाले स्कूलों में कल छुट्टी की घोषणा की गई है।
विज्ञापन
य़े भी पढ़ें: पंजाब में SGPC के प्रधान पर हमला, लोगों ने किया पथराव
इस संबंध में लुधियाना की डिप्टी कमिश्नर सुरभि मलिक ने कहा कि यह अवकाश आयोजनों में भाग लेने वाले सभी सरकारी और निजी स्कूलों में लागू रहेगा।