Pathaan Box Office Collection Day 2: शाहरुख खान की ‘पठान’ ने दूसरे दिन भी तोड़े सारे रिकॉर्ड, की ताबड़तोड़ कमाई

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, चंडीगढ़। Pathaan Box Office Collection Day 2: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और जॉन अब्राहम (John Abraham)की फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) दूसरे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई कर रही है। ‘पठान’ ने भारत में पहले दिन 55 करोड़ की कमाई की। वहीं ओवरसीज कलेक्शन की बात करें तो शाहरुख की फिल्म ने 106 करोड़ रुपये कमाए हैं।

य़े भी पढ़ें: पंजाब में SGPC के प्रधान पर हमला, लोगों ने किया पथराव

अब दूसरे दिन यानी गणतंत्र दिवस पर ‘पठान’ ने भारत में करीब 70 करोड़ रुपये बटोरे हैं। इस हिसाब से ‘पठान’ ने दो दिनों में 125 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। इसके साथ ही फिल्म के तमिल और तेलुगू वर्जन ने दूसरे दिन 4.50 करोड़ से 5 करोड़ रुपए का बिजनेस किया।

बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक, पठान के हिंदी वर्जन ने दूसरे दिन 70 करोड़ रुपये बटोरे हैं। ‘पठान’ दूसरे दिन इतनी कमाई करने वाली पहली फिल्म बन गई है। इसने एक इतिहास रचा है। इतना ही नहीं फिल्म को केरल से भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। वहीं से फिल्म ने 1.22 करोड़ रुपये की कमाई की है।

ये भी पढ़ें: भारत जोड़ो यात्रा में पैदल चल रहे सांसद की मौत

फिल्म को तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक सिर्फ नेशनल मल्टीप्लेक्स चेन- पीवीआर, आईनॉक्स और सिनेपोलिस ने ही 31.60 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। पठान पहले वीकेंड में ही 200 करोड़ रुपये की कमाई कर लेंगे।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *